दो फिल्म, एक नाम, एक में बाप, एक में बेटा, एक डिजास्टर, दूसरी का क्या होगा हाल

Published : Oct 27, 2025, 08:30 AM IST

भारत ऐसा देश है, जहां हर साल सैकड़ों फ़िल्में रिलीज होती हैं। दिलचस्प बात यह है कि यहां फिल्मों के टाइटल भी खूब रिपीट होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक फिल्म टाइटल के बारे में बता रहे हैं, जिस पर दो फ़िल्में बनी हैं।  इनमें एक रिलीज हो चुकी है।  

PREV
15
धर्मेन्द्र और उनके बेटे ने की एक टाइटल की दो फ़िल्में

हम एक ही टाइटल वाली जिन दो फिल्मों की बात कर रहे हैं, उनमें से एक में धर्मेन्द्र ने लीड रोल निभाया है तो दूसरी में उनके बेटे सनी देओल दिखाई देने वाले हैं। धर्मेन्द्र स्टारर फिल्म डिजास्टर रही थी। सनी देओल की फिल्म कैसी चलती है, यह वक्त बताएगा।

25
क्या है धर्मेन्द्र और सनी देओल की दो फिल्मों का एक टाइटल

हम जिस टाइटल की बात कर रहे हैं, वह है 'फौजी'। 1995 में इस टाइटल वाली फिल्म बॉलीवुड में आई थी, जिसमें धर्मेन्द्र ने लीड रोल निभाया था। वहीं, अब तेलुगु सिनेमा में भी 'फौजी' आ रही है, जिसमें कथिततौर पर सनी देओल बतौर विलेन दिखाई देंगे। प्रभास का इसमें लीड रोल होगा।

35
डिजास्टर रही थी धर्मेन्द्र वाली 'फौजी'

धर्मेन्द्र वाली 'फौजी' का निदेशन 'साजन' और 'दिल का क्या कसूर' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर लॉरेंस डिसूजा ने किया था। फिल्म में धर्मेन्द्र के अलावा राज बब्बर, फराह, सोनू वालिया, राजा मुराद और किरण कुमार जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस फिल्म का निर्माण लगभग 1.25 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि दुनियाभर में यह सिर्फ 1.16 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई थी। यानी कि फिल्म डिजास्टर रही थी।

45
सनी देओल का प्रभास स्टारर 'फौजी' में रोल?

खबर है कि हनु राघवपुडी के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'फौजी' में सनी देओल खतरनाक विलेन के तौर पर दिखाई देंगे। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन दावा यह तक किया जा रहा है कि फिल्म के सेकंड हाफ में सनी देओल की एंट्री होगी। खुद सनी देओल ने इन कयासों पर रिएक्शन देते हुए एक बातचीत में कहा था, "देखिए, अगर मैं कुछ कर रहा हूं तो सही समय आने पर उसका ऐलान करूंगा। अगर मैं कुछ नहीं कर रहा हूं तो मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता। लोग मेरे बारे में तरह-तरह की बातें करते हैं और इस तरह की सुर्खियां फैलाते हैं कि मैं यह कर रहा हूं या वह कर रहा हूं।"

55
कब रिलीज होगी प्रभास की फिल्म 'फौजी'

'फौजी' का निर्माण 'पुष्पा 2 : द रूल' फेम प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले हो रहा है। हिंदी में इस फिल्म को टी-सीरीज रिलीज करेगा। फिल्म में प्रभास के साथ कथिततौर पर अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, जया प्रदा और ईमान इस्माइल जैसे कलाकारों के होने की भी चर्चा है। फिल्म 15 अगस्त 2026 को रिलीज होगी।

Read more Photos on

Recommended Stories