Anuradha Paudwal का क्या है असली नाम, इस वजह से किया चेंज, फिर बदल गई किस्मत

Published : Oct 27, 2025, 10:36 PM ISTUpdated : Oct 27, 2025, 10:58 PM IST

What is Anuradha Paudwal's real name: अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड की सम्मानित सिंगर हैं। उन्हें  90 के दशक में दूसरी लता तक कहा जान लगा था। आशिकी के गानों ने तो उन्हें सुपरस्टार सिंगर बना दिया था। जिस नाम ने उन्हें सब कुछ दिया, ये उनका असली नाम नहीं है।  

PREV
16

बॉलीवुड में कुछ नाम ऐसे हैं जो खुद ही पहचान बन गए हैं। अनुराधा पौडवाल का नाम बहुत सम्मान से लिया जाता है। लेकिन शायद कम लोग जानते हैं कि म्यूजिक जगत में दूसरी लता कहे जाने वाली इस सिंगर को पेंरेंटस ने कुछ और नाम दिया था।

26

अनुराधा का नाम बचपन में अलका नाडकर्णी का था। उन्हें चाइल्डहुड से ही म्यूजिक का शौक था। जहां मौका मिलता वे सिंगिग शुरु कर देती थी। कई मंचों पर अपनी मधुर आवाज से लोगो को प्रभावित किया। जब उनकी शादी हुई तो ससुराल वालों ने उनका नाम बदलकर अनुराधा पौंडवाल कर दिया था।

ये भी पढ़ें- 

Thamma Box Office Day 7: आयुष्मान खुराना की मूवी 100CR क्लब से बस इतनी दूर

36

अनुराधा पौडवाल ने साल 1973 में फिल्म 'अभिमान' में संस्कृत के कुछ श्लोक बोलकर फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। फिर 1970 के दशक में सिंगिंग करियर की शुरुआत, हीरो फिल्म में तू मेरा जानू है, डिंग डोंग जैसे गाने गाकर ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की थी।

ये भी पढ़ें-

क्या है 49 की Mallika Sherawat की फिटनेस का राज, फैंस को दिए खास टिप्स

46

लता मंगेशकर से इंस्पायर होकर अनुराधा पौडवाल ने अपने सुरों से एक अलग मुकाम हासिल किया। फिल्म ‘आशिकी’ के गानों ने उन्हें स्टार बना दिया। धीरे-धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना, नज़र के सामने, और सांसों की ज़रूरत है जैसे- जैसे सॉन्ग ने उनकी आवाज को अमर कर दिया।

56

अनुराधा पौडवाल ने फिल्मी गानों के अलावा भक्ति संगीत में भी अपनी अलग छाप छोड़ी। देवी भजनों, कृष्णलीला और शिव आराधना के भजन ने श्रद्धालुओं के दिलों में उन्हें एक अध्यात्मिक स्वर का रूप दे दिया।

ये भी पढ़ें- 

क्या है 49 की Mallika Sherawat की फिटनेस का राज, फैंस को दिए खास टिप्स

66

अनुराधा पौडवाल को संगीत की सेवा के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया। हालांकि उन्होेने शास्त्रीय संगीत की विधिवत शिक्षा नहीं ली, बावजूद इसके सैकड़ों सुपरहिट गानों में उन्होंने अपनी आवाज दी। सिंगर ने  भारतीय संगीत को नई पहचान दी और करोड़ों श्रोताओं के दिलों में जगह बनाई। 

Read more Photos on

Recommended Stories