22 साल की आलिया कश्यप यूट्यूबर हैं और अपने पिता से साफ़तौर पर कहती हैं कि वे उनकी कमाई के बारे में ना पूछें। अनुराग के मुताबिक़, उनकी बेटी उनसे कहती है, "मैं जैसे भी कमा रही हूं, कमा रही हूं ना? रेंट खुद दे रही हूं। आपको क्या प्रॉब्लम है।" अनुराग ने बताया कि आलिया अलग रहती है और किराया खुद से भरती है। उन्होंने यह भी बताया कि आलिया का अपना यूट्यूब चैनल है, जहां वे लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो बनाकर अपलोड करती हैं।