अरबाज खान ने बताया कि जावेद अख्तर और उनके पति सलीम खान का रिश्ता अब बहुत अच्छा हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं और फोन पर भी बातचीत करते रहते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उनके पिता सलीम खान और जावेद अख्तर का रिश्ता बहुत मजबूत है। अरबाज ने बताया कि उम्र के तकाजे की वजह से बीते दिनों उनके पापा की तबीयत खराब हो गई थी और जैसे ही यह बात जावेद साहब को पता चली तो वो तुरंत उनसे मिलने के लिए गए और करीब 2 घंटे तक दोनों की बातचीत चली।
सलीम-जावेद का रिश्ता अब और मजबूत हो गया है
अरबाज खान ने कहा, 'आज उन दोनों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। हमने बच्चों के रूप में कभी नहीं सोचा था कि जावेद साहब और पिताजी कभी एक-दूसरे के साथ बैठेंगे और बातचीत करेंगे। उस दिन पिताजी की तबीयत ठीक नहीं थी और जावेद साहब ने मुझे फोन किया और मुझसे अपडेट लिया। उन्होंने मुझसे एक डेट बताने के लिए भी कहा, जब वो घर आ सकें और पिताजी से मिल सकें।'
अरबाज ने आगे कहा, 'जावेद साहब घर आए और उनसे मिले और उन्होंने उनके साथ दो घंटे बिताए। ये देखकर बहुत अच्छा लगता है। टाइम एक ग्रेट हीलर है। लोग बदलते हैं, लोग भूल जाते हैं, माफ कर देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। उनका बॉन्ड अब बहुत स्ट्रांग है। वो अक्सर एक दूसरे से बातचीत करते हैं। वो अक्सर फोन पर बात करते हैं और इसलिए भी क्योंकि पिताजी जावेद साहब से थोड़े बड़े हैं, इसलिए जावेद साहब पिताजी का हाल चाल लेते रहते हैं। पिताजी अब काफी बेहतर हैं।'
क्यों आई थी सलीम-जावेद की जोड़ी में दूरियां?
आपको बता दें एक समय पर सलीम-जावेद की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा पॉपुलर थी। 11 साल साथ में काम करने के बाद दोनों की जोड़ी टूट गई थी। जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा था कि जब तक वो दोनों स्ट्रगल कर रहे थे तब तक दोनों के बीच सब कुछ सही था, लेकिन जब उन्होंने सफलता मिली तो धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां आ गईं। उनका कहना है कि सक्सेसफुल होने के बाद दोनों का सर्कल बदल गया था जो दोनों के अलग होने का सबसे बड़ा कारण बना। दोनों ने साथ में फिल्म 'शोले', 'जंजीर', 'यादों की बारात', 'दीवार', 'काला पत्थर', 'त्रिशूल', 'दोस्ताना', 'मिस्टर इंडिया', 'डॉन' और 'सीता और गीता' जैसी फिल्में लिखी थीं।
और पढ़ें..
'सांस लेने में भी दर्द हो रहा..' कैंसर फ्री होने के बाद इस बीमारी का शिकार हुईं छवि मित्तल