साल 2014 में स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स की होस्टिंग सलमान खान और रितेश देशमुख कर रहे थे। अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला था, जब वे सलमान के पास स्टेज पर पहुंचे, तो सलमान ने फनी अंदाज में उनसे कह दिया, ‘क्या सो गए थे?’ इस पर अरिजीत ने भी रिप्लाई कर दिया– ‘आपकी होस्टिंग ने सुला दिया था.’