
Mere Husband Ki Biwi Collection. अर्जुन कपूर-भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की हालिया रिलीज फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) की बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता है। अर्जुन की फिल्म को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मूवी छावा (Chhaava) के आगे टिकना मुश्किल हो रहा है। मेरे हसबैंड की बीवी को पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसी बीच के दूसरे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। हालांकि, पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है।
अर्जुन कपूर लंबे समय से एक हिट के लिए तरस रहे हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। हालांकि, 2024 में आई सिंघम अगेन ने ठीकठाक कमाई की थी, लेकिन इसका श्रेय अजय देवगन को मिला। उन्हें अपनी फिल्म Mere Husband ki Biwi से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस खास जलवा नहीं दिखा पा रही है। 21 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला। दूसरे दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 1.65 करोड़ रहा। Mere Husband ki Biwi की ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 2 दिन में इंडिया में 3.15 करोड़ का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें… सब कहेंगे घर हो तो ऐसा.. 8 PHOTO में देखें Bhagyashree के बंगले की झलक
मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी कॉमेडी जोनर मूवी है। इसे जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा भगनानी ने प्रोड्यूसर किया है। ये फिल्म एक सताए हुए पति की कहानी है, जो पत्नी और प्रेमिका के बीच फंस जाता है। फिल्म में अर्जुन के साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह ने कॉमेडी का तड़का लगाया है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है फिल्म को रविवार यानी छुट्टी के दिन का फायदा मिल सकता है और इसकी कमाई में इजाफा हो सकता है। हालांकि, अर्जुन की फिल्म की टक्कर की बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की छावा से है।
ये भी पढ़ें…
21 साल से पति के साथ इस आलीशान बंगले में रह रही रवीना टंडन, PHOTOS
1997 की 10 कमाऊ फिल्में, गोविंदा की Hero No.1 टॉप लिस्ट में इस NO. पर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।