वो दारू, ड्रग्स....अक्षय कुमार के साल में 5 फ़िल्में करने पर क्या बोले परेश रावल

Published : Feb 22, 2025, 09:24 PM IST
Akshay Kumar Paresh Rawal Movies

सार

अक्षय कुमार साल में 4-5 फ़िल्में क्यों करते हैं? परेश रावल ने इस राज़ से पर्दा उठाया है। जानिए, अक्षय की मेहनत और ईमानदारी के बारे में परेश रावल की दिलचस्प राय।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिनकी साल में 4 और 5 फ़िल्में रिलीज होती हैं। इसकी वजह से कई लोग उनकी आलोचना भी करते हैं। लेकिन उनके खास दोस्त और कई फिल्मों में उनके को-स्टार रह चुके परेश रावल इस बारे में क्या सोचते हैं? एक हालिया बातचीत में परेश ने अक्षय के साल में 4-5 फ़िल्में करने को लेकर रिएक्शन दिया है। उनकी मानें तो इस बात से किसी को दिक्कत नहीं होना चाहिए कि अक्षय साल में कई प्रोजेक्ट कर रहे हैं।

'अक्षय कुमार बेहद हार्डवर्किंग और ईमानदार इंसान'

सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान परेश रावल ने अक्षय कुमार को हार्ड वर्किंग और ईमानदार इंसान बताया और कहा, "मैं जानता हूं कि वे जो करते हैं, मैं नहीं कर सकता। फिर चाहे एक्शन हो या फिर अच्छे दिखने वाले लड़के का रोल। वे बहुत हार्ड वर्किंग ही नहीं,  बेहद ईमानदार इंसान भी हैं। जब वे आपसे बात कर रहे होते हैं तो उनके पास कोई छुपा हुआ एजेंडा नहीं होता। उनकी ईमानदारी सबसे ऊंचे स्तर की है और वे पूरी तरह फैमिली मैन हैं। उनसे बात करना और उनके पासपास रहना अच्छा लगता है।"

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार पर चढ़ा महादेव का रंग, पर आते ही विवादों में क्यों घिरा Mahakaal Chalo सॉन्ग

अक्षय के साल में कई प्रोजेक्ट करने पर क्या बोले परेश

जब परेश रावल से पूछा गया कि अक्षय कुमार के साल में 4-5 फ़िल्में करने को लेकर उनका क्या कहना है तो वे कहते हैं, "अगर वे ज्यादा फ़िल्में कर रहे हैं तो इसमें आपको क्या दिक्कत है? लोग फिल्म बनाने के लिए उनके पास जाते हैं। प्रोड्यूसर के तौर पर अगर मैं किसी एक्टर को तभी साइन करूंगा, जब मैं उस पर लगा रहे पैसे का हिसाब दे सकूं।"

परेश रावल ने अक्षय कुमार का बचाव करते हुए आगे कहा, "वो काम करना पसंद करता है। वो स्मगलिंग नहीं करता है। दारू सप्लाई तो नहीं करता है। ड्रग्स तो नहीं करता है। जुआ तो नहीं खेलता है। वो काम करता है तो कितना एम्प्लॉयमेंट जनरेट होता है, वो भी देखिए आप।"

यह भी पढ़ें : वो हीरोइन, जिसे अक्षय कुमार से हुआ प्यार, अब दोनों दोस्त तक नहीं

अक्षय कुमार- परेश रावल की आने वाली फ़िल्में

परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ 'हेरा फेरी' (फ्रेंचाइजी), 'भागमभाग', 'भूल भुलैया', 'OMG: ओह माय गॉड' और ऐतराज़ समेत कई फिल्मों में काम किया है। उन्हें आगे 'हेरा फेरी 3' और 'भूत बंगला' जैसी फिल्मों में साथ देखा जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी