34 साल पहले आई वो मूवी, जिसमें सलमान खान की हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं रवीना टंडन!

सार

रवीना टंडन ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'पत्थर के फूल' पहले ठुकरा दी थी! दोस्तों के कहने पर सलमान खान स्टारर इस फिल्म के लिए हामी भरी। जानिए पूरा किस्सा।

रवीना टंडन की डेब्यू फिल्म 'पत्थर के फूल' की रिलीज को 34 साल हो गए हैं। इस फिल्म में रवीना टंडन के हीरो सलमान खान थे और दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर हिट रही इस फिल्म का ऑफर पहले रवीना टंडन ने लगभग-लगभग ठुकरा दिया था। खुद रवीना ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि अपने कॉलेज फ्रेंड्स की वजह से यह फिल्म साइन की थी।

रवीना टंडन ने दोस्तों के कहने पर की थी 'पत्थर के फूल'

रवीना टंडन ने अप्रैल 2024 में Galatta India से बातचीत में बताया था कि जब उन्हें 'पत्थर के फूल' का ऑफर मिला तो उन्होंने अपने फ्रेंड्स को इस बारे में बताया था और उनका रिएक्शन हैरान होने वाला था। रवीना ने कहा था, "मैं कॉलेज कैंटीन में थी। मैं अपने दोस्तों के पास गई और बोली, 'पता है मुझे किसके साथ फिल्म का ऑफ़र मिला है?' उन्होंने पूछा, 'किसके साथ?' मैंने कहा, 'सलमान खान।' और सभी फ्रेंड्स सलमान का नाम सुन हैरान से रह गए और बोले, 'प्लीज हां कर दो।" रवीना ने आगे कहा था, "मैंने अगले दिन फिल्म के लिए हां कहा, सलमान के साथ एक फोटोशूट कराया और तीसरे दिन मैं फिल्म की शूटिंग कर रही थी।"

Latest Videos

यह भी पढ़ें : विक्की कौशल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी Chhaava, 8 दिन में कूट डाले इतने CR

सलमान संग डेब्यू से पहले रवीना ने कई फ़िल्में ठुकराईं

रवीना की मानें तो वे इस फिल्म का ऑफर लगभग-लगभग ठुकरा चुकी थीं। उनके मुताबिक़, अगर कॉलेज फ्रेंड्स उन्हें कन्विंस ना करते तो वे इस फिल्म का हिस्सा कभी नहीं बनतीं। उनकी मानें तो इससे पहले वे कई फ़िल्में करने से इनकार कर चुकी थीं। रवीना ने कहा था कि उस वक्त ब्लॉकबस्टर 'मैंने प्यार किया' रिलीज हुई थी और सलमान देश के युवाओं की धड़कन बन चुके थे।

वे कहती हैं, "इस फिल्म (पत्थर के फूल) से पहले मैं कई फिल्मों को ना बोल चुकी थी। इनमें संजय दत्त के साथ 'जंगल', 'फ़तेह', एक चंकी पांडे और पहलाज निहलानी के साथ थी, एक संभवतः लकी अली के साथ थी, फिर एक 'हीर रांझा' टाइटल वाली फिल्म थी। ये सभी फ़िल्में मुझे ऑफर हुई थीं, जिन्हें करने से मैंने मना कर दिया था। उस वक्त मैं फिल्मों के लिए तैयार नहीं थी। 'फूल और कांटे' भी मुझे ऑफर हुई थी। मैं हैरत में थी कि मुझे इन फिल्मों के ऑफ़र क्यों मिल रहे हैं। क्योंकि मैं उस वक्त कॉलेज में थी। जब सलमान खान की फिल्म का ऑफर मिला तो मेरी फ्रेंड्स ने कहा कि प्लीज इसे हमारे लिए हां कर दो। उसके बाद भले ही तुम फ़िल्में मत करना। लेकिन इसके लिए हां कह दो। हम शूटिंग देखने आएंगे और सलमान खान से मिलेंगे। हम उनके साथ चिल करेंगे, उनके साथ पार्टी करेंगे, उसके बाद तुम इंडस्ट्री छोड़ देना। लेकिन इसके बाद मैं फ़िल्में साइन करती रही।"

यह भी पढ़ें : वो डायरेक्टर, जिसकी 36 साल में सिर्फ 2 फ़िल्में हुईं फ्लॉप

बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही थी पत्थर के फूल

अनंत बालानी के निर्देशन में बनी 'पत्थर के फूल' की कहानी सलीम खान ने लिखी थी, जबकि जी पी सिप्पी इसके प्रोड्यूसर थे। फिल्म में सलमान खान और रवीना टंडन के अलावा विनोद मेहरा और रीमा लागू जैसे कलाकार भी नज़र आए थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट रही थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

No Makeup-No Style फिर भी इतना क्यूट दिखती हैं Ananya Pandey #Shorts
Jaisalmer की दो पाकिस्तानी दुल्हनों को लौटना पड़ेगा Pakistan | Pahalgam Attack