
tamannaah bhatia mahakumbh 2025 prayagraj sangam snan odela 2 teaser launch : बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने शनिवार, 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पवित्र महाकुंभ 2025 में पहुंची। एक्ट्रेस ने गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने भव्य धार्मिक सभा में प्रेयर की। तमन्ना के फैंस उनके इस आध्यात्मिक भक्ति पर निसार हो गए। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स ने तमन्ना की जर्नी को आस्था और संस्कृति का प्रतीक बताया है।
तमन्ना ने महाकुंभ मेले में पूरी पारंपरिक अंदाज में डुबकी लगाई । उन्होंने गंगा मैया की चरण वंदना भी की। इस दौरान उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया । उनके साथ एक सीनियर लेडी भी मौजूद थी, जिन्होंने संगम पर पूजा- अर्चना की । इसके बाद तमन्ना भाटिया ने अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म, ओडेला 2 का टीज़र लॉन्च करके इस मौके को और भी खास बना दिया। इसे अशोक तेजा ने डायरेक्ट किया...अलौकिक थ्रिलर में तमन्ना नागा साधु शिव शक्ति के दमदार किरदार में है। प्रयागराज में टीज़र लॉन्च के बारे में बोलते हुए, तमनना ने कहा कि महाकुंभ मेले में होना उनके लिए लाइफ में एक बार मिलने वाला अवसर था।
Chhava के लिए क्यों ट्रोल हुईं Rashmika Mandanna, इस एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात
तमन्ना ने कहा, "ओडेला 2 मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है, इस ऐतिहासिक स्थान पर होना सरप्राइज लगता है। मैं इस फिल्म का पार्ट बनने मेरे लिए लाइफ का बड़ा मौका है। उन्होंने आगे बताया कि ये फिल्म एक छोटे से विचार के साथ शुरू हुई थी, लेकिन समय के साथ बहुत बड़ी हो गई। उन्होंने प्रोड्यूसर मधु को उनपर भरोसा जताने के लिए थैंक्स कहा है। वहीं एक्ट्रेस ने अशोक तेजा की भी तारीफ की।
अमिताभ की महाडिजास्टर मूवी,4 स्टार भी नहीं बचा पाए,बर्बाद हो गया मेकर