अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने बॉय फ्रेंड के साथ रिश्ता किया ऑफीशियल, मालदीव वैकेशन से शेयर की रोमांटिक पिक्स

Published : Mar 27, 2023, 05:25 PM ISTUpdated : Mar 27, 2023, 05:53 PM IST
Anshula Kapoor, Rohan Thakkar

सार

अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर ने मालदीव से एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने रिश्ते को ऑफीशियल कर दिया है। दोनों ने अपनी दोस्ती की सालगिरह मनाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Arjun Kapoor sister Anshula makes relationship with boyfriend । सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपना जीवनसाथी चुन लिया है।  सेलेब्रिटी नेे इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है। अंशुला ने पर स्क्रीन राइटर रोहन ठक्कर के साथ मालदीव से  एक तस्वीर शेयर की है। सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई ये पिक अब वायरल हो रही है। इसमें अंशुला और रोहन समुद्र में सनसैट के समय एक दूसरे की आंखों में आंखें डालकर रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों समंदर में खड़े होकर एक दूसरे को मुस्कुराते हुए देख रहे हैं।

अंशुला ने किया स्पेशल पोस्ट

अंशुला ने तस्वीर के साथ लिखा, "366 (सफ़ेद दिल वाला इमोजी)"। दोनों ने मालदीव में अपनी दोस्ती की सालगिरह मनाई। पोस्ट पर रिएक्ट देते हुए, अथिया शेट्टी ने यलो हार्ट वाले इमोजी को ड्रॉप किया है, वहीं जान्हवी कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी पोस्ट किया है ।

 


 

इससे पहले, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अंशुला ने पानी के नीचे एक मांटा का एक वीडियो शेयर किया था। उसने लिखा, "मंता स्पॉटिंग" और रोहन को भी टैग किया था । वहीं रोहन द्वारा उनकी सेल्फी क्लिक करने के साथ ही एक तस्वीर भी पोस्ट की थी । वहीं अंशुला ने बिस्तर पर लेटे हुए एक शॉर्ट क्लिप भी शेयर की है, उन्होंने लिखा, "Last day in paradise."

 

रोहन के बर्थडे पर जमकर नाचीं थी अंशुला

पिछले साल दिसंबर में अपने जन्मदिन से पहले, अंशुला और रोहन ने थाईलैंड की यात्रा की थी दोनों ने यहां म्यूजिक कंसर्ट में पार्टीसिपेट किया था । इस दौरान उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए थे। अंशुला ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “बर्थडे मंथ की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हुई !!! इतना डांस किया, रात के 1 बजे पैर की मालिश की जरूरत थी ।

 

 

बोनी कपूर और मोना शौरी की बेटी हैं अंशुला

अंशुला बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी कपूर की बेटी हैं, जिनका 2012 में निधन हो गया था। वह जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर की सौतेली बहन भी हैं, हालांकि सभी बहनों के बीच स्पेशल बॉडिंग है।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी