बिना शादी के चौथी बार पिता बने अर्जुन रामपाल, 14 साल छोटी गर्लफ्रेंड ने दिया बेटे को जन्म

Arjun Rampal-Gabriella Welcome Second Child. अर्जुन रामपाल चौथी बार पिता बन गए हैं। उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। गैब्रिएला 20 जुलाई को एक बेटे की मां बनी है। बता दें कि कपल ने अभी तक शादी नहीं की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि वे चौथी बार पिता बन गए हैं। उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो गैब्रिएला को बेटा हुआ है। बता दें कि वह पहले से ही एक बेटे की मां हैं। अर्जुन ने चौथी बार पिता बनने की जानकारी ट्वीट कर सबके सामने शेयर की। उन्होंने लिखा- "मेरा परिवार और मैंने एक खूबसूरत बच्चे का स्वागत किया है, मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। प्यार और कृतज्ञता से भरा हुआ। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। #20.07.2023 #हैलोवर्ल्ड"। बता दें कि अर्जुन और गैब्रिएला ने अभी तक शादी नहीं है। वहीं अर्जुन को अपनी पहली शादी ने 2 बेटियां हैं।

2019 में बिना शादी पहली बार मां बनी थी अर्जुन रामपाल की GF

Latest Videos

इस साल अप्रैल में अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। 20 जुलाई को कपल एक बेटे का पेरेंट्स बना। बता दें कि अर्जुन और गैब्रिएला का पहले से ही अरिक नाम का एक बेटा है, जिसका जन्म जुलाई 2019 में हुआ था। वहीं, आपको बता दें कि अर्जुन ने पहली शादी सुपर मॉडल मेहर जेसिया से की थी। 1998 में कपल शादी के बंधन में बंधा था। कपल की दो बेटियां महिका और मायरा है। दोनों की शादी 21 साल चल पाई और फिर दोनों ने 2019 में तलाक ले लिया। हालांकि, अर्जुन मेहर से तलाक लेने से पहले ही अलग रहने लगे थे और गैब्रिएला के साथ रिलेशन में थे। दोनों करीब 4 साल से लिव-इन में रह रहे हैं।

अर्जुन रामपाल का वर्कफ्रंट

बात अर्जुन रामपाल के वर्कफ्रंट की करें तो लंबे समय से उन्होंने हिट फिल्म नहीं दी है। हालांकि, वे कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद वह अब टॉलीवुड में भी काम करने के लिए तैयार है। रामपाल अब नंदमुरी बालकृष्ण की NBK108 के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करेंगे। इस बीच, गैब्रिएला, जो पेशे से एक मॉडल हैं, डेम लव नाम के एक फैशन लेबल की मालिक हैं।

ये भी पढ़ें...

Varun Dhawan V/S Janhvi Kapoor: एक Box OFFICE किंग तो दूसरा Flop क्वीन

तारक मेहता.. का टप्पू हो गया इतना बड़ा, 26 साल का दयाबेन का 'बेटा' अब कर रहा ये काम

1250 K चांदी, 28 किलो सोना; कौन है बेशुमार दौलत की मालकिन रही ये हसीना

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts