Microsoft Outage: अर्जुन रामपाल को बदलनी पड़ी फ्लाइट, इस एक सवाल पर हुए इरिटेट!

अर्जुन रामपाल उस वक्त मीडिया के सवालों पर इरिटेट हो गए, जब उन्होंने उनसे माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई खराबी पर रिएक्शन मांगा। अर्जुन ने इस दौरान बताया कि सर्वर डाउन होने की वजह से उन्हें फ्लाइट बदलनी पड़ी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी आने की वजह से दुनियाभर में उथल-पुथल मच गई। सबसे ज्यादा असर एविएशन इंडस्ट्री पर पड़ा। कई फ्लाइट की उड़ान या तो रद्द कर दी गईं या फिर उन्हें रीशेड्यूल कर दिया गया। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। एक्टर अर्जुन रामपाल को भी इस खराबी का खामियाजा भुगतना पड़ा। शुक्रवार को उनकी भी एक फ्लाइट थी, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी के चलते उन्हें दूसरी एयरलाइन का टिकट लेना पड़ा।

अर्जुन रामपाल मीडिया के सवालों से हुए इरिटेट

Latest Videos

अर्जुन रामपाल ने एक न्यूज एजेंसी को दिए अपने बयान में बताया कि उनके पास दूसरी एयरलाइन का टिकट है। 51 साल के अर्जुन ने कहा, "उनके सर्वर डाउन हैं। मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है। मेरे पास एक अन्य एयरलाइन का टिकट है। मैं वहां जा रहा हूं।" जब अर्जुन से पूछा गया कि क्या दूसरी एयरलाइन कन्फर्म है तो तो उन्होंने कहा, "हां वहां पर कन्फर्म है।" इसी बीच एक पत्रकार ने पूछा कि क्या कोई जानकारी दी गई है? तो अर्जुन कुछ इरिटेट हो गए और बोले, "अरे मुझे नहीं पता भाई। मुझसे क्या पूछ रहे हो, उनसे (एयरलाइन्स अथॉरिटीज) पूछिए।" इतना कहकर अर्जुन रामपाल आगे बढ़ गए।

भारत में यहां पड़ा माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने का असर

माइकोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने का असर पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी देखने को मिला। खासकर दिल्ली बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे और मुंबई एयरपोर्ट इसके चलते बुरी तरह प्रभावित हुए। इस तकनीकी खराबी के चलते इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट जैसी कई एयरलाइन्स की चेक-इन सर्विसेस डिस्टर्ब हुई। एयरलाइन्स के साथ-साथ बैंक, टेलिकॉम कंपनियों, टीवी और रेडियो ब्रॉडकास्टर्स को खराबी का खामियाजा भुगतना पड़ा।

अर्जुन रामपाल की आने वाली फ़िल्में

अर्जुन रामपाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर 'भगवंत केसरी' में देखा गया था, जो उनकी डेब्यू तेलुगु फिल्म भी थी। अर्जुन की आने वाली फिल्मों में 'क्रैक', 'द बैटल ऑफ़ भीमा कोरेगांव', 'नास्तिक' और '3 मंकीज' शामिल हैं, जो इसी साल रिलीज हो सकती हैं।

और पढ़ें…

Microsoft Outage: इंडिगो, स्पाइसजेट, आकासा की उड़ानें प्रभावित, आ रही ये परेशानी

माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्रैश, परेशान हुए यूजर्स ने CEO सत्या नडेला से की शिकायत

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम