टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की 21 साल की चचेरी बहन तिशा की कैंसर से मौत

Published : Jul 19, 2024, 12:20 PM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 03:46 PM IST
bhushan kumar niece tishaa kumar dies

सार

krishan kumar daughter tishaa death. टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार का निधन हो गया है। तिशा का निधन कैंसर की वजह से हुआ। बता दें कि वे 21 साल की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की चचेरी बहन और एक्टर कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) की बेटी तिशा कुमार (Tishaa Kumar) का निधन हो गया है। बता दें कि तिशा काफी समय से कैंसर से जूझ रही थीं। वे महज 21 साल की थीं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तिशा का पहले मुंबई में ही कैंसर का इलाज चल रहा था। फिर बाद में उन्हें इलाज के लिए जर्मनी शिफ्ट किया गया। जर्मनी के अस्पताल में भर्ती तिशा का इलाज के दौरान गुरुवार को निधन हो गया। टी-सीरीज के स्पोकपर्सन ने स्टेटमेंट जारी कर कहा- "कृष्ण कुमार की बेटी तिषा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल (गुरुवार) निधन हो गया। फैमिली के लिए यह बहुत कठिन समय है। हम सभी से गुजारिश करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।"

एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार

आपको बता दें कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कह गईं। कृष्ण कुमार ने 90 के दशक में कुछ फिल्मों में काम किया था। हालांकि, बतौर लीड हीरो उन्हें बॉलीवुड में पहचान नहीं मिली। उन्होंने अपने करियर में कोई भी हिट फिल्म नहीं दी। उनकी 1995 में आई फिल्म बेवफा सनम का गाना अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार... खूब हिट हुआ था। कृष्ण टी-सीरीज कंपनी के फाउंडर गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं। गुलशन ने अपने भाई के लिए कुछ फिल्में भी बनाई थी।

टी-सीरीज के को-ओनर है कृष्ण कुमार

कृष्ण कुमार दुआ का जन्म एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। उनके पिता चंद्रभान एक फ्रूट सेलर थे, जो पार्टिशन के बाद दिल्ली आ गए थे। कृष्ण सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं, इस कंपनी को टी-सीरीज के नाम से भी जाना जाता है। कृष्ण कुमार ने एक्ट्रेस तान्या सिंह से शादी की, जो संगीतकार अजीत सिंह की बेटी हैं। एक्टिंग में सफलता नहीं मिलने के बाद कृष्ण कुमार ने टी-सीरीज की कमान संभाली। अब वे इस कंपनी को अपने भतीजे भूषण कुमार के साथ मिलकर चलाते हैं। टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस की गई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं। टी-सीरीज के प्रोडक्शन में बन रही अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे खेल खेल में, भूल भुलैया 3, रेड 2,मेट्रो इन दिनों, घुड़चढ़ी हैं।

ये भी पढ़ें...

काम को तरस रहे YRKKH के ये 8 STARS, 3 तो सालों से बैठे हैं बेकार

5 साल से नहीं TV के अकबर के पास कोई काम, अब पहचानना भी मुश्किल

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी