
कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में दोनों जॉली एक साथ नजर आ रहे हैं। इस हंगामे भरी कोर्टरूम कॉमेडी में, सब कुछ जानने वाले जॉली मिश्रा और जुगाड़ू जॉली त्यागी के बीच टकराव देखने को मिलेगी। ऐसे में इस फिल्म को देखने से पहले अरशद की बेस्ट फिल्मों को ओटीटी पर देखें।
धमाल
कॉमेडी फिल्म 'धमाल' में अरशद वारसी के रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें..
बिग बॉस 19 में गहमागहमी के बाद कैप्टन बने अमाल मलिक, कहीं खुशी-कहीं गम का माहौल
मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस
'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ-साथ अरशद वारसी लीड रोल में हैं। अरशद वारसी के तमाम फैंस इस फिल्म का मजा प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं।
हलचल
पॉपुलर कॉमेडी फिल्म 'हलचल' अरशद की बेस्ट फिल्मों में से एक हैं। यह फिल्म में अरशद वारसी ने अक्षय खन्ना के दोस्त का रोल निभाया था। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
गोलमाल: फन अनलिमिटेड
कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' साल 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो को देख सकते हैं।
गोलमाल रिटर्न्स
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' का निर्देशन भी रोहित शेट्टी ने किया था। इस फिल्म में अरशद वारसी के साथ-साथ अजय देवगन और तुषार कपूर भी अहम रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें..
KBC 17: माइक्रोसाफ्ट की इंजीनियर ने दिया सही उत्तर? फिर भी नहीं जीत पाई 50 लाख
इश्किया
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'इश्किया' में नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी और विद्या बालन लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म का लुत्फ आप प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।