
Tabu said that Ajay Devgan is a very strict director: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अजय देवगऩ अब एक डायरेक्टर के रूप में भी अपनी खास पहचान बना रहे हैं। उनकी डायरेक्शन स्टाइल को सबसे अलग और अनुशासित माना जाता है। देवगऩ प्रोडक्शन की ज्यादातर मूवी तब्बू जरुर होती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने सबसे खास दोस्त के बारे में खुलासा किया है। एक्ट्रेस के मुताबिक अजय सेट पर बहुत सख्त रहते हैं। वह शॉट की टाइमिंग को लेकर इतने पाबंद हैं कि अगर उन्होंने सुबह 8 बजे शॉट लेना है तो 8 बजकर 1 मिनट पर पहुंचने वालों को भी वो बख्शते नहीं है।
ये भी पढ़ें-
‘Baaghi 4’ Box Office Day 8: टाइगर श्रॉफ की मूवी का फूला दम, अब लाखों पर सिमटी
तब्बू ने फिर अजय की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही वो टाइमिंग को लेकर स्ट्रिक्ट हैं, लेकिन अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हैं। तब्बू ने मजाक- मजाक में उन्हें “जिद्दी टाइप खड़ूस डायरेक्टर” भी बता दिया, लेकिन साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी एक्सेप्ट किया कि इसी डिसीप्लेन की वजह से उनकी फिल्में तकनीकी रूप से बहुत सॉलिड और परफेक्ट नज़र आती हैं। अजय देवगऩ का हमेशा से मानना है कि फिल्म बनाना एक टीम वर्क है, हर किरदार का समय उतना ही कीमती है जितना उनका। किसी की वजह से दूसरा कलाकार बैठा रहे, इस लापरवाही को वे बर्दाश्त नहीं करते।
ये भी पढ़ें-
'बहुत धोतिया खुल जाएंगी...' कुनिका मामले में कुमार सानू के बेटे का तीखा हमला
अजय देवगऩ ने ‘यू मी और हम’ से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद मेगाबजट मूवी ‘शिवाय’ में उनकी विजुअल और स्टोरीटेलिंग का विजन साफ नजर आया था। अपने डायरेक्श वाली मूवी में वह हर शॉट को बारीकी से प्लान करते हैं, जिससे स्टोरी का हर फ्रेम असरदार बनता है। बतौर डायरेक्टर अजय का मानना है कि टीम वर्क ही फिल्म को बेस्ट बना सकती है। इसके लिए सेट सभी को पेशेवर रहना चाहिए। ये बड़े कैनवास की जरुरतों को मुकम्मल बनाता है। अजय के काम करने का स्टाइल दिखाता है कि वे केवल स्टारडम पर नहीं बल्कि मेहनत पर भरोसा करते हैं।