इंडियन मैचमेकिंग फेम प्रद्युम्न मालू पर पत्नी आशिमा चौहान ने लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, दर्ज करवाई FIR

प्रद्युमन मालू की पत्नी आशिमा चौहान ने उनके ऊपर डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज करवाया है। इसके साथ ही वो प्रद्युमन का घर छोड़कर अलग रह रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रियलिटी शो 'इंडियन मैचमेकिंग' (Indian Matchmaking) के विनर प्रद्युमन मालू (Pradhyuman Maloo) पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा है। उन्होंने इस शो के पहले सीजन की एक्ट्रेस और मॉडल आशिमा चौहान (Ashima Chauhaan) से 2022 में शादी की थी। अब शादी के 1 साल बाद आशिमा ने प्रद्युमन के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाते हुए उनके ऊपर FIR दर्ज करवाई है। यहां तक कि आशिमा ने पिछले साल 2022 में ही उनका घर भी छोड़ दिया था। अब इस खबर को सुनने के बाद दोनों के फैंस काफी शॉक रह गए हैं।

बेंगलुरु में अपनी फैमिली के साथ रह रही हैं आशिमा

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशिमा के वकील अनमोल बरतारिया ने कहा कि दर्ज की गई FIR में सारे आरोप गंभीर हैं। यह आरोप घरेलू हिंसा और लगातार मानसिक, शारीरिक शोषण से संबंधित हैं। इस मामले की जांच हो रही है, लेकिन इस पर और तेजी से काम होना चाहिए। आशिमा आरोपी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के लिए तैयार है। कानून आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की प्रोसेस में है। आशिमा चौहान इस समय अत्यधिक आघात झेलने पर कमेंट करने की मानसिक स्थिति में नहीं हैं और इस समय में बेंगलुरु में अपनी फैमिली के साथ रह रही हैं।

कैसे हुआ था आशिमा-प्रद्युमन के बीच प्यार

प्रद्युम्न मालू और आशिमा चौहान की शाही शादी हुई थी। आपको बता दें प्रद्युम्न मालू ने वेब सीरीज, इंडियन मैचमेकिंग में काम किया था। उनके इस अपीयरेंस की खूब तारीफ भी हुई थी। प्रद्युम्न और आशिमा एक पार्टी में मिले थे और धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुऐ और फिर वो शादी के बंधन में बंध गए।

और पढ़ें..

क्या सनी देओल का 56 करोड़ का लोन चुकाने में अक्षय कुमार कर रहे मदद? जानें क्या है इस दावे का सच

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News