सार
Akshay Kumar Not Helping Sunny Deol For Pay Loan. खबरों की मानें तो अक्षय कुमार, सनी देओल का 56 करोड़ का बैंक चुकाने में उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं। अक्षय के स्पोकपर्सन ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि यह सिर्फ अफवाह है और कुछ नहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सनी देओल (Sunny Deol) के जुहू वाले बंगले को बचाने के लिए उनका कर्ज चुकाने में मदद के लिए आगे आए हैं। अब, उनके प्रवक्ता ने यह कहते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है कि ये दावे एकदम झूठे हैं। बता दें कि रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने नोटिस जारी किया था कि सनी को दिए गए लगभग 56 करोड़ के लोन की वसूली के लिए उनके जुहू स्थित घर की ई-नीलामी की जाएगी। हालांकि, बैंक ने 24 घंटे के अंदर ही नीलामी की बात वापस ले ली थी। बता दें कि नीलामी की खबर सामने आने के तुरंत बाद, बॉलीवुड हंगामा ने दावा किया कि अक्षय, सनी के बचाव में आगे आए हैं और लोन का बड़ा हिस्सा चुकाने की पेशकश की है।
अक्षय कुमार के 30-40 करोड़ चुकाने की बात सामने आई थी
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अक्षय कुमार, सनी देओल को लोन चुकाने के लिए 30-40 करोड़ रुपए की मदद करने के तैयार थे। और ये रुपया सनी एक निर्धारित समय में अक्षय को वापस लौटा देंगे। सभी दावों को खारिज करते हुए अक्षय के प्रवक्ता ने कहा- ऐसे सभी दावे बिल्कुल झूठ हैं। विडंबना यह है कि ये खबरें ऐसे समय में आईं जब अक्षय और सनी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। जहां गदर 2 ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं अक्षय की ओएमजी 2 भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
सनी देओल की गदर 2 का धमाल
सनी देओल की फिल्म गदर 2 अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 400 करोड़ क्लब में शामिल होने के काफी करीब है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म जिस तरह से परफॉर्म कर रही है, उस हिसाब से ये शाहरुख खान की पठान की रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। वहीं, दूसरी ओर अक्षय कुमार की ओएमजी 2 भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। काफी समय बाद अक्षय की कोई फिल्म हिट हुई है।
ये भी पढ़ें...
महाराजाओं जैसी है इस साउथ सुपरस्टार की लाइफस्टाइल, करोड़ों का है मालिक
4 को पछाड़ 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी गदर 2, बनेगा 1 नया रिकॉर्ड भी
सबसे बड़ा सवाल, क्या सलमान खान का New Look तेरे नाम 2 के लिए