साल 1982 में हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर रिचर्ड अटेनबोरफ आई गांधी फिल्म में अमरीश पुरी, बेन किंगस्ले, रोशन सेठ, रोहिनी हट्टागडी ने काम किया था। ये मूवी भी अटल बिहारी वाजपेयी को बेहद पसंद थी। इसके अलावा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तीसरी कसम, देवदास और बंदिनी भी उनकी फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं।