Dream Girl 2 Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर डटी है आयुष्मान खुराना की मूवी, कमा डाले इतने करोड़

Dream Girl 2 Box Office Day 7. आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज को हफ्ताभर पूरा हो गया है। हाालंकि, बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 और ओएमजी 2 से तगड़ा मुकाबला होने के बाद भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। फिल्म ने ओवरऑल 66 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गदर 2 (Gadar 2) और ओएमजी 2 (OMG 2) जहां बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से जमकर कमाई कर रही हैं, वहीं आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) भी कमाल दिखा रही है। फिल्म की रिलीज को हफ्ताभर पूरा हो गया है और इसके कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 66.02 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। डायरेक्टर राज शांडिल्य की फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा और इसे माउथ पब्लिसिटी का खूब फायदा मिल रहा है। फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्य पांडे लीड रोल में हैं। बता दें कि क्रॉस-जेंडर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। जैसी कि उम्मीद थी, फिल्म की शुरुआत पॉजीटिव रही और टिकट खिड़की पर पहले सप्ताह में भी इसकी कमाई का सिलसिला जारी रहा।

ऐसा रहा Dream Girl 2 का कलेक्शन

Latest Videos

शुरुआती अनुमानों के अनुसार आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला सप्ताह बेहतरीन नोट पर खत्म किया। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने सातवें दिन 6.30-6.70 करोड़ रुपए की कमाई की। यह बढ़ोतरी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म के कुल कलेक्शन में योगदान देती है, जिसके 65.08-66.02 करोड़ रुपए के बीच होने का अनुमान है। अपने शुरुआती छह दिनों में 59.50 करोड़ रुपए कमाने के बाद, ड्रीम गर्ल 2 लगातार ध्यान आकर्षित कर रही है और अपनी कमाई बनाए हुए है।

ड्रीम गर्ल 2 में नजर आए नए चेहरे

निर्देशक राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा Dream Girl 2 में इस बार कई नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं। इसमें परेश रावल, अन्नू कपूर, सीमा पवाह, मनोज जोशी, राजपाल यादव, विजय राज, अनन्या पांडे, असरानी, ​​​​अभिषेक बनर्जी और अन्य शानदार कलाकार अपनी बेहतरीन अदायगी दिखाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल 2, 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 139 करोड़ का कारोबार किया था। इसी बीट आपको बता दें कि अब आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को शाहरुख खानी की मूवी जवान ने कड़ी टक्कर मिलेगी, जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें...

कौन है ये करोड़पति एक्टर जिसने अपनी ही 'भाभी' से की शादी, मचा था बवाल

कभी मांगकर खाने वाले राजकुमार राव हैं इतने अमीर, ऐसी है लाइफस्टाइल

शाहरुख खान की Jawan के साथ मिलेगा 1 जबरदस्त सरप्राइज, करें इंतजार ?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात