आयुष्मान खुराना और डायरेक्टर राज शांडिल्य की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट 106.71 करोड़ कमाए थे। 2023 में आई इस फिल्म में अनन्या पांडे, परेश रावल , अन्नू कपूर , राजपाल यादव , विजय राज , असरानी , अभिषेक बनर्जी , मनजोत सिंह और सीमा पाहवा थे।