Baaghi 4 रिलीज से पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म पर चली सेंसर की कैंची, काट दिए 23 सीन

Published : Sep 04, 2025, 01:01 PM IST
Tiger Shroff Baaghi 4 Runtime CBFC Cuts

सार

Baaghi 3 CBFC Certificate And Cust: टाइगर श्रॉफ कीएक्शन फिल्म 'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को रिलीज हो रही है। इसमें सेंसर बोर्ड ने हिंसक और आपत्तिजनक कंटेंट के कारण 23 कट लगाए हैं। फिल्म की कुल लंबाई लगभग 6 मिनट घटा दी गई है।

Baaghi 4 Runtime: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' 5 सितम्बर को रिलीज हो रही है। लेकिन इससे इस पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC की कैंची चल गई है। खास बात यह है कि एक-दो नहीं, बल्कि सेंसर बोर्ड ने पूरे 23 कट लगाए हैं। इनमें ना सिर्फ विजुअल, बल्कि कई ऑडियो भी शामिल हैं। ए. हर्षा के निर्देशन में बनी 'बागी 4' टाइगर श्रॉफ की पॉपुलर 'बागी' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है, जिसमें संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की भी अहम् भूमिका है। साजिद नाडियाडवाला और वर्धा खान नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसका निर्माण किया है।

'बागी 4' का कौन-कौन सा सीन काटा गया?

26 अगस्त 2025 को CBFC ने बागी 4 को A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की इजाज़त दी थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सेंसर बोर्ड की जांच समिति ने अब फिल्म के 23 विजुअल और ऑडियो पर कट लगाए। इनमें कुछ सीन इस प्रकार हैं: -

  • वह सीन हटा दिया गया है, जिसमें हीरो ताबूत पर खड़ा नज़र आता है।
  • एक किरदार द्वारा निरंजन दिए से सिगरेट जलाने वाले सीन से एक सेकंड का शॉट हटाने को कहा गया है।
  • लड़की के हिप पर हाथ फेरने वाले एक सीन को बदलने को कहा गया है।
  • फिल्म में एक फ्रंटल न्यूड सीन है, जिसे सेंसर बोर्ड ने छुपवा दिया है।
  • कटे हुए हाथ से सिगरेट जलाने वाला 13 सेकंड लंबा सीन हटा दिया गया है।
  • ईसा मसीह की मूर्ति की ओर चाकू फेंकने वाले सीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है।
  • मुक्के से हमले वाला एक सीन डिलीट कराया गया है, जिसमें ईसा मसीह की मूर्ति झुक जाती है।
  • बोर्ड ने गला काटने वाले तीन सीन हटवा दिए हैं।
  • हाथ काटने वाले सीन हटा दिए गए हैं।
  • तलवार से गुंडों को मारने वाले और काटने वाले सीन थे, जिन्हें बोर्ड ने हटवा दिया है।
  • एक सीन से 11 सेकंड का वह हिस्सा हटवा दिया गया है, जिसमें बेहद ज्यादा हिंसा दिखाई गई।
  • खोपड़ी में तलवार घुसाकर मारने वाला एक सीन हटा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : Baaghi 4 Day 1 Advance Booking: 2025 की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हुई बागी 4', अब तक इतने टिकट बिके

'बागी 4' के ऑडियो पर कहां-कहां चली सेंसर बोर्ड की कैंची

'बागी 4' के ऑडियो पर भी कई जगह सेंसर बोर्ड ने कट लगवाए हैं तो कई जगह शब्दों को बदलवाया या फिर म्यूट कराया गया है। मसलन, फिल्म में एक डायलॉग है, 'भाई तुझे कंडोम में ही रहना चाहिए था।' इसमें कंडोम शब्द को म्यूट कराया गया है। 'तेरा वजूद ही मिट जाएगा गॉड' डायलॉग को 'सब देखते रह जाएंगे' से बदलवाया गया है। डायलॉग 'वो भी डरता है मुझसे' हटा दिया गया है और 'डॉन खोके एकदम ओके' को म्यूट करा दिया गया है। कई अन्य आपत्तिजनक शब्द फिल्म में इस्तेमाल हुए हैं, जिन्हें बोर्ड ने बदलवा दिया है।

'बागी 4' के रनिंग टाइम में भी हुआ बदलाव

26 अगस्त को CBFC ने जब 'बागी 4' को सर्टिफिकेट दिया तो इसे 163.50 मिनट यानी 2 घंटे 43 मिनट और 50 सेकंड की अवधि के साथ पास किया था। लेकिन नए कट लगाने के बाद फिल्म की अवधि 6 मिनट 45 सेकंड कम हो गई है। अब इसका रन टाइम 157.05 मिनट याने 2 घंटे 37 मिनट 5 सेकंड बचा है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Karan Johar ने मुंबई में खरीदी लग्जरी प्रॉपर्टी, KKHH डायरेक्टर ने चुकाए इतने CR
Dhurandhar Box Office Day 43: क्या Republic Day तक टिकेगी धुरंधर, छठे हफ्ते के बाद की इतनी कमाई