
Baaghi 4 Runtime: टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' 5 सितम्बर को रिलीज हो रही है। लेकिन इससे इस पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC की कैंची चल गई है। खास बात यह है कि एक-दो नहीं, बल्कि सेंसर बोर्ड ने पूरे 23 कट लगाए हैं। इनमें ना सिर्फ विजुअल, बल्कि कई ऑडियो भी शामिल हैं। ए. हर्षा के निर्देशन में बनी 'बागी 4' टाइगर श्रॉफ की पॉपुलर 'बागी' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है, जिसमें संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की भी अहम् भूमिका है। साजिद नाडियाडवाला और वर्धा खान नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसका निर्माण किया है।
26 अगस्त 2025 को CBFC ने बागी 4 को A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की इजाज़त दी थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सेंसर बोर्ड की जांच समिति ने अब फिल्म के 23 विजुअल और ऑडियो पर कट लगाए। इनमें कुछ सीन इस प्रकार हैं: -
इसे भी पढ़ें : Baaghi 4 Day 1 Advance Booking: 2025 की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हुई बागी 4', अब तक इतने टिकट बिके
'बागी 4' के ऑडियो पर भी कई जगह सेंसर बोर्ड ने कट लगवाए हैं तो कई जगह शब्दों को बदलवाया या फिर म्यूट कराया गया है। मसलन, फिल्म में एक डायलॉग है, 'भाई तुझे कंडोम में ही रहना चाहिए था।' इसमें कंडोम शब्द को म्यूट कराया गया है। 'तेरा वजूद ही मिट जाएगा गॉड' डायलॉग को 'सब देखते रह जाएंगे' से बदलवाया गया है। डायलॉग 'वो भी डरता है मुझसे' हटा दिया गया है और 'डॉन खोके एकदम ओके' को म्यूट करा दिया गया है। कई अन्य आपत्तिजनक शब्द फिल्म में इस्तेमाल हुए हैं, जिन्हें बोर्ड ने बदलवा दिया है।
26 अगस्त को CBFC ने जब 'बागी 4' को सर्टिफिकेट दिया तो इसे 163.50 मिनट यानी 2 घंटे 43 मिनट और 50 सेकंड की अवधि के साथ पास किया था। लेकिन नए कट लगाने के बाद फिल्म की अवधि 6 मिनट 45 सेकंड कम हो गई है। अब इसका रन टाइम 157.05 मिनट याने 2 घंटे 37 मिनट 5 सेकंड बचा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।