SRK और आर्यन खान पर समीर वानखेड़े ने किया केस! इतने करोड़ का लगाया दावा

Published : Sep 25, 2025, 03:28 PM ISTUpdated : Sep 25, 2025, 03:51 PM IST
shahrukh khan son aryan khan

सार

पूर्व NCB ऑफीसर समीर वानखेड़े ने आर्यन खान की वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उनकी इमेज खराब दिखाने का आरोप लगाते हुए आर्यन और शाहरुख खान पर ₹2 करोड़ का मानहानि केस दायर किया है।

Sameer Wankhede Files Case Against Aryan & SRK: समीर वानखेड़े ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में मज़ाक उड़ाने को लेकर आर्यन और शाहरुख खान के खिलाफ ₹2 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।  हाल ही में रिलीज आर्यन खान के वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब नेटिज़न्स ने पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े जैसा एक किरदार देखा, उन्होंने साल 2021 में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। 

वानखेड़े ने अब आर्यन और शाहरुख खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है, अपनी याचिका में उन्होंने सीरीज़ को 'झूठा, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक' बताया है और आरोप लगाया है कि इसे जानबूझकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने और कानून प्रवर्तन को कमजोर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें-

Salman ने की पापा बनने की तैयारी? काजोल- ट्विंकल खन्ना के 'टू मच' में आमिर ने निकलवाया सच

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के खिलाफ कोर्ट केस

आर्यन खान की लेटेस्ट वेब सीरीज शो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ है, इसके एक एपिसोड पर अब विवाद खड़ा होता दिख रहा है। कुछ नेटिज़न्स ने ऐसा अनुमान लगाया है कि इसका एक किरदार पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अधिकारी समीर वानखेड़े की शक्ल सूरत से काफी मिलता-जुलता है, जिन्होंने 2021 में आर्यन को एक कथित ड्रग मामले में अरेस्ट किया था। अब, फ्री प्रेस जर्नल में एक ताज़ा खबर के मुताबिक वानखेड़े ने आर्यन और उनके पिता, सुपरस्टार शाहरुख खान, दोनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

समीर वानखेड़े ने खान पिता-पुत्र पर लगाए गंभीर आरोप

समीर ने आर्यन के शो को 'झूठा, दुर्भावनापूर्ण और अपनी मानहानिकारक' बताया। उन्होंने आगे दावा किया कि यह सीरीज़ "ड्रग-विरोधी प्रवर्तन एजेंसियों का गलत तरीके से भ्रामक और नेगेटिव इमेज का चित्रण करती है, जिससे कानून प्रवर्तन संस्थानों में जनता का भरोसा कम हो सकता है।" 

ये भी पढ़ें-
SRK ने राष्ट्रपति के सामने की बच्चों वाली हरकत? विक्रांत मैसी ने किया बड़ा खुलासा


अपनी पिटीशन में, वानखेड़े ने दावा किया कि इस वेब सीरीज़ को "जानबूझकर मेरे यानि समीर वानखेड़े की प्रतिष्ठा को धूमिल और बदनाम करने के इरादे से बनाया गया है। इसे पूर्वाग्रही तरीके से तैयार किया गया है।"

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण