India-Pak Match: दिलजीत दोसांझ ने मलेशिया में भारत पर कसा तंज? पाक एक्ट्रेस का किया फेवर

Published : Sep 25, 2025, 02:48 PM IST
Diljit Dosanjh

सार

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने मलेशिया टूर के दौरान भारत- पाकिस्तान मैच पर तंज कसा है। उनका मानना है कि देश में दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है। मैच तो हो रहे हैं, लेकिन फिल्मों पर रोक है।   

Diljit Dosanjh Dig on India-Pak Match: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने ऑरा टूर पर अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर उठे विवाद पर बात की, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने की वजह से उनहें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने 14 सितंबर को एशिया कप में हुए भारत-पाकिस्तान मैच पर तंज कसते हुए कहा, "अंतर यह है कि मेरी फिल्म पहलगाम हमले से पहले शूट हुई थी और मैच हमले के बाद खेला गया था।"

कुआलालंपुर कॉन्सर्ट में खुद पर काबू नहीं रख पाए दिलजीत दोसांझ

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने ऑरा टूर पर हैं, जो 24 सितंबर को मलेशिया के कुआलालंपुर में शुरू हुआ था। इस टूर के दौरान, उन्होंने अपनी पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर उठे विवाद पर बात की, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को शामिल करने की वजह से उनकी फिल्म भारत में रिलीज होने पर पाबंदी लगा दी गई थी।

ये भी पढ़ें- 

Salman ने की पापा बनने की तैयारी? काजोल- ट्विंकल खन्ना के 'टू मच' में आमिर ने निकलवाया सच

दिलजीत ने कहा,  सरदार 3 फिल्म की शूटिंग 22 अप्रैल को पहलगाम हमले से काफी पहले कल ली गई थी, फिर भी फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फिल्म के साथ दोसांझ का भी बायकॉट करने का आह्वान किया था, इसके पीछे तर्क दिया गया था कि उन्होंने एक पाक एक्ट्रेस को तरजीह दी है। इस फिल्म की रिलीज़ को अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ाया था।

मलेशिय  के कॉन्सर्ट मेंं उठाय भारत की नीतियों पर सवाल

दिलजीत दोसांझ तबसे हर मौके पर ये मुद्दा उठाते रहे हैं। अब वो विदेशों में अपने इवेंट में भी भारत की नीतियों को बदनाम करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मलेशिया में आय़ोजित अपने शो में उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के समय पर तीखा तंज कसते समय वो ये भूल गए कि वे विदेश में परफॉर्मेंस दे रहे हैं । सिंगर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भी मैच हुआ, जबकि हमले से पहले शूट की गई उनकी फिल्म विवादों में घिर गई थी। वीडियो में दिलजीत एक प्रशंसक को भारतीय झंडा लिए हुए देख रहे हैं, और विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरे देश का झंडा है। हमेशा सम्मान करें।

इसके अलावा दिलजीत ने पंजाबी में कहा कि जब फरवरी में उनकी फिल्म सरदारजी 3 की शूटिंग चल रही थी, तब भी मैच खेले जा रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मीडिया ने उन्हें 'राष्ट्र-विरोधी' के रूप में चित्रित करने की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने कहा कि पंजाबी और सिख समुदाय कभी भी राष्ट्र के खिलाफ काम नहीं कर सकते।

 

 

ये भी पढ़ें-

SRK ने राष्ट्रपति के सामने की बच्चों वाली हरकत? विक्रांत मैसी ने किया बड़ा खुलासा
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण