दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में विक्रांत मैसी और शाहरुख खान को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला। 33 साल के करियर में शाहरुख को यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। रानी मुखर्जी को बेस्ट अभिनेत्री का सम्मान मिला।

Shah Rukh Vikrant rani mukherjee won national awards: 23 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। विक्रांत मैसी और शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में सम्मानित किया गया। 3 दशक से ज्यादा लंबे करियर में शाहरुख खान को पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। वहीं विक्रांत मैसी ने स्ट्रगल के कुछ सालों में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली। 

रानी मुखर्जी को भी मिला अवार्ड

रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। शाहरुख और रानी मुखर्जी इस समारोह में पूरे समय साथ में बैठे रहे। दोनों साथ में पोज दिए, एक वायरल वीडियो में, शाहरुख रानी की मदद से अपना मैडल पहने हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं अब, विक्रांत ने बताया है कि पदक मिलने करने के बाद उसे पहनने का फैसला शाहरुख ने कैसे लिया।

विक्रांत मैसी ने बताई, शाहरुख के बचपना वाली हरकत

एएनआई से बात करते हुए, विक्रांत ने कहा, "बच्चों जैसा शब्द ! रानी मैम और शाहरुख सर को इतनी सफलता के बाद भी उस गुण को बरकरार रखते देखना बहुत प्रेरणादायक था... जब शाहरुख वापस आए और कहा, 'मैं तो ये अवॉर्ड पहन रहा हूं।' और हम दोनों ने कहा, 'हां, हमें भी पहनना है, पर पहन लें?' फिर उन्होंने कहा, 'हां पहनते हैं। क्यों नहीं?' तो इसे पहनना थोड़ा मुश्किल था... इसलिए हम बस एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं और उस पल को जी रहे थे।

ये भी पढ़ें- 
National Awards: SRK से ज्यादा तालियां मिली इस चाइल्ड आर्टिस्ट को, दिग्गजों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन

शाहरुख खान को मिली रानी मुखर्जी से मदद

विज्ञान भवन में रानी और विक्रांत ने तो आसानी से अपने मेडल पहन लिए थे, वहीं शाहरुख अपने मेडल को सुलझाने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसी दौरान, रानी ने आगे आकर उनकी मदद की और मेडल उनके गले में डाल दिया। वह शाहरुख को उनका मेडल दिखाने के लिए अपना सेल्फी कैमरा भी ऑन करती दिखीं।

ये भी पढ़ें-
Prithviraj Sukumaran और दुलकर सलमान के घर छापा, ऐसे क्या ले आए भूटान से?


71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में, शाहरुख खान को एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार मिला। रानी मुखर्जी को आशिमा छिब्बर की 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला। वीहं विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' में उनके शानदार अभिनय के लिए सम्मानित किया गया।