
Adnan Sami On Pakistan: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अदनान सामी मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले थे, लेकिन साल 2016 में वो भारतीय नागरिक बन गए। हालांकि उनका परिवार पाकिस्तान में ही रहता है। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में अदनान ने दुखद घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब साल 2024 में उनकी मां का निधन हुआ था, तब उन्हें उनकी मां के जनाजे में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से अनुमति नहीं मिल पाई थी।
अदनान सामी ने कहा, 'मैंने यहां की सरकार से पूछा मैं जाना चाहता हूं तो आपको कोई आपत्ति तो नहीं। उन्हें कहा, 'जाहिर है, आपकी मां का इत्तेफाक हुआ है, आपको जरूर जाना चाहिए।' हालांकि, अदनान ने आगे बताया कि उन्हें अंतिम संस्कार वीडियो कॉल के जरिए ही देखना पड़ा क्योंकि पाकिस्तान ने उनका वीजा खारिज कर दिया था। अदनान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने वीजा के लिए आवेदन किया था और उन्हें बताया कि मेरी मां का निधन हो गया है। फिर भी, उन्होंने मना कर दिया। इस वजह से मैं वहां नहीं जा सका। ऐसे में मैंने पूरा जनाजा वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए देखा।' साथ ही अदनान सामी ने बताया कि वो आर्थिक लाभ के लिए भारत नहीं आए थे। बल्कि, उन्होंने कहा कि वे भाग्यशाली थे कि उनका जन्म एक धनी परिवार में हुआ और वे भारत आने के लिए बहुत सारी संपत्ति छोड़ आए हैं।
आपको बता दें सिंगर और कंपोजर अदनान ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने गाए हैं। सिंगर और कंपोजर अदनान सामी ने अपने करियर में ‘ तेरा चेरा’, ‘ लिफ्ट कराडे’, ‘ भरदो झोली मेरी’ , जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं। उन्होंने आखिरी बार बजरंगी भाईजान के गाने 'भर दो झोली मेरी' में अपनी आवाज दी थी।