
Housefull 5 Star Akshay Kumar Viral Video: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। रविवार को इसी सिलसिले में फिल्म की टीम पुणे पहुंची, जिनमें अक्षय कुमार के अलावा नाना पाटेकर, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फखरी, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा और जॉनी लीवर भी शामिल थे। इवेंट एक मॉल में रखा गया था। अक्षय और पूरी टीम ने वहां मौजूद फैन्स से बातचीत की। लेकिन इस दौरान व्यवस्था उस वक्त चौपट होती नज़र आई, जब अपने चहेते स्टार की झलक पाने के लिए फैन्स धक्का-मुक्की करने लगे। ऐसे में अक्षय कुमार ने पूरा मामला संभाला।
पुणे में हुए इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मॉल में मौजूद भारी भीड़ देखी जा सकती है। अक्षय और फिल्म के फैन्स शोर मचाकर उन्हें चीयर करते दिख रहे हैं। इसी बीच जब अक्षय ने देखा कि उन्हें स्टेज पर उन्हें देखकर भीड़ बेकाबू हो रही है और धक्का मुक्की कर रही है तो उन्होंने पूरी स्थिति संभालने की कोशिश की। वीडियो में वे कह रहे हैं, "आप लोगों से दरख्वास्त है। हाथ जोड़कर विनती करता हूं। यहां औरते हैं। बच्चे हैं। धक्का-मुक्की मत करिए। आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं...प्लीज।" अक्षय के अलावा इवेंट में मौजूद बाउंसर भी भीड़ को कंट्रोल करते नज़र आ रहे हैं।
पुणे इवेंट से अक्षय कुमार का वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "सिर्फ सुपरस्टार नहीं, एक जिम्मेदार नागरिक भी।" एक यूजर का कमेंट है, "मेरा फेवरेट एक्टर।" हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "ओवरएक्टिंग।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आप खुद मत आया करो। आप से हाथ होड़कर विनती है।" एक यूजर ने लिखा, "अक्षय कुमार सोच रहे हैं कि मुझे अल्लू अर्जुन (पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में भगदड़) केस याद है।" एक यूजर का कमेंट है, "पर मैं बोलता हूं कि जाते ही क्यों हो मौत के कुएं में।"
बात 'हाउसफुल 5' की करें तो इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, निकितन धीर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नर्गिस फखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। साजिद नाडियाडवाला के 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म 6 जून को रिलीज होगी।