
Bhagyashree injured: सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। उनके माथे पर गहरा घाव हो गया है। इस वजह से उनकी सर्जरी तक करवानी पड़ी है। ऐसे में इस खबर को सुनकर उनके फैंस परेशान हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाग्यश्री पिकलबॉल खेल रही थीं। इस दौरान वो गिर गईं और उनके माथे पर गहरी चोट लग गई। फिर जब उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया, तो उन्हें 13 टांके आए और उनकी सर्जरी तक करनी पड़ी।
अब भाग्यश्री की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें ट्रीटमेंट लेती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में भाग्यश्री के माथे पर लगी चोट दिखाई दे रही है। वहीं इस फोटो में उनके चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आ रही है, जो दर्शाता है कि भाग्यश्री बहुत स्ट्रांग हैं। वहीं इस फोटो को देखकर उनके फैंस भी राहत की सांस ले रहे हैं।
इस वजह से लोग कर रहे भाग्यश्री को ट्रोल
वहीं अब भाग्यश्री की इन फोटोज को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'हे भगवान...भाग्यश्री जी जल्दी ठीक हो जाएं।' दूसरे ने लिखा, 'नजर सच में लग जाती है। जल्दी ठीक हो जाओ।' वहीं कुछ लोग भाग्यश्री को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'इनकी चोट भी इनका कंटेंट है, अस्पताल में भी फोटोग्राफी नहीं रुकती।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आज कल हर मोमेंट्स को रील बनाना फैशन हो गया है, अरे यह दुनिया बहुत दुखद हो सकती है।' वर्कफ्रंट की बात करें तो भाग्यश्री आखिरी बार फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखाई दी थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।