Bholaa box office : अजय देवगन की भोला की दूसरे दिन हुई इतनी कमाई, न्यासा के पापा ने किया कमाल का डायरेक्शन

एंटरटेनमेंट डेस्क : अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी भोला का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था । अजय देवगन, तब्बू स्टारर  मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11.20 करोड़ रुपये के साथ बंपर शुरुआत की थी । दूसरे दिन इसके  कलेक्शन में 35-40 फीसदी की गिरावट आई है।

Rupesh Sahu | Published : Apr 1, 2023 4:43 AM IST / Updated: Apr 01 2023, 10:27 AM IST
110

भोला को रिलीज़ के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। फिल्म ने अपने रिलीज के दिन 11.20 करोड़ रुपये कमाए थे ।

210

हालांकि, दूसरे दिन, 31 मार्च को, फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखी गई है । शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की ।

310

भोला का दो दिनों में कुल कलेक्शन 18.20 करोड़ रुपये  ( वर्ल्ड वाइड) हो गया है। इस बीच, 31 मार्च, शुक्रवार को भोला की कुल 11.02 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी।

410

बॉक्स ऑफिस ( भारत ) के मुताबिक, "भोला के कारोबार में दूसरे दिन लगभग 35-40% की गिरावट देखी गई है । इस हिसाब से इसने तकरीबन 7 करोड़ कमाई की है।

510

बॉक्स ऑफिस समीक्षकों के मुताबिक शनिवार को इसमें तेज उछाल देखने को मिल सकता है । इसमें 40-50% की उछाल देखी जा सकती है।

610

फिल्म के लिए दो दिन का कलेक्शन करीब- करीब 16.50 करोड़ नेट  रहा है । यदि अगर यह शनिवार को रिकवर करती है तो फिल्म मेकर सेटिसफाई होंगे।

710

अजय देवगन और तब्बू की सदाबहार जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म में दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल और विनीत कुमार भी हैं।

810

यू, मी और हम, शिवाय और मेयडे के बाद भोला अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली चौथी फिल्म है। यह फिल्म लोकेश कनगराज की कैथी का रीमेक है।

910

भोला ने 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में धूम मचाई। फिल्म की कहानी के मुताबिक, दस साल की कैद के बाद, भोला आखिरकार अपनी छोटी बेटी से मिलने के लिए घर जा रहा है। 

1010

इस दौरान उसके समाने कई अड़चनें आती हैं। इससे वो कैसे निपटता है। क्या वह अपनी बेटी से मिल पाता है, ये जानने के लिए आपको थिएटर का रुख करना होगा ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos