Published : Apr 01, 2023, 10:13 AM ISTUpdated : Apr 01, 2023, 10:27 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क : अजय देवगन के डायरेक्शन में बनी भोला का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था । अजय देवगन, तब्बू स्टारर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11.20 करोड़ रुपये के साथ बंपर शुरुआत की थी । दूसरे दिन इसके कलेक्शन में 35-40 फीसदी की गिरावट आई है।
भोला को रिलीज़ के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। फिल्म ने अपने रिलीज के दिन 11.20 करोड़ रुपये कमाए थे ।
210
हालांकि, दूसरे दिन, 31 मार्च को, फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट देखी गई है । शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की ।
310
भोला का दो दिनों में कुल कलेक्शन 18.20 करोड़ रुपये ( वर्ल्ड वाइड) हो गया है। इस बीच, 31 मार्च, शुक्रवार को भोला की कुल 11.02 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी।
410
बॉक्स ऑफिस ( भारत ) के मुताबिक, "भोला के कारोबार में दूसरे दिन लगभग 35-40% की गिरावट देखी गई है । इस हिसाब से इसने तकरीबन 7 करोड़ कमाई की है।
510
बॉक्स ऑफिस समीक्षकों के मुताबिक शनिवार को इसमें तेज उछाल देखने को मिल सकता है । इसमें 40-50% की उछाल देखी जा सकती है।
610
फिल्म के लिए दो दिन का कलेक्शन करीब- करीब 16.50 करोड़ नेट रहा है । यदि अगर यह शनिवार को रिकवर करती है तो फिल्म मेकर सेटिसफाई होंगे।
710
अजय देवगन और तब्बू की सदाबहार जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म में दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल और विनीत कुमार भी हैं।
810
यू, मी और हम, शिवाय और मेयडे के बाद भोला अजय देवगन के निर्देशन में बनने वाली चौथी फिल्म है। यह फिल्म लोकेश कनगराज की कैथी का रीमेक है।
910
भोला ने 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में धूम मचाई। फिल्म की कहानी के मुताबिक, दस साल की कैद के बाद, भोला आखिरकार अपनी छोटी बेटी से मिलने के लिए घर जा रहा है।
1010
इस दौरान उसके समाने कई अड़चनें आती हैं। इससे वो कैसे निपटता है। क्या वह अपनी बेटी से मिल पाता है, ये जानने के लिए आपको थिएटर का रुख करना होगा ।