मां बनने वाली हैं सना खान, शादी के ढाई साल बाद प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस के पति ने किया खुलासा

Published : Mar 16, 2023, 03:16 PM IST
Sana Khan Pregnant

सार

फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकीं सना खान (Sana Khan) प्रेग्नेंट हैं। 34 साल की सना खान के पति मुफ्ती अनस सैयद ने खुद पत्नी की प्रेग्नेंसी का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया। बता दें कि सना शादी के ढाई साल बाद मां बनने जा रही हैं। 

Sana Khan Pregnant: बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रहीं सना खान (Sana Khan) प्रेग्नेंट हैं। 34 साल की सना खान के पति मुफ्ती अनस सैयद ने खुद पत्नी की प्रेग्नेंसी का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया। बता दें कि सना और अनस की शादी ढाई साल पहले नवंबर, 2020 में हुई थी। सना खान ने शोबिज और ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ मानवता की सेवा के साथ ही अपने पैदा करने वाले अल्लाह के आदेश का पालन करने का फैसला किया था।

सना खान के पति अनस सैयद ने ‘इकरा टीवी’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने होने वाले बच्चे को लेकर बातचीत की। इस दौरान अनस ने कुबूल किया कि वो पिता बनने वाले हैं। वहीं सना ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए बताया कि वो और अनस जल्द पेरैंट्स बनने वाले हैं। सना के मुताबिक, वो मदरहुड के लिए काफी एक्साइटेड हैं और चाहती हैं कि उनका बच्चा जल्द उनकी पास हो।

 

जून के अंत में होगी सना की डिलिवरी :

अनस सैयद के मुताबिक, सना खान की डिलिवरी जून, 2023 के आखिर में होगी। बता दें कि इस खुशखबरी को सुनकर लोग अनस और सना को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। सना खान ने 20 नवंबर, 2020 को गुजरात में अंकलेश्वर के मुफ्ती अनस सैयद से निकाह किया था। दोनों की पहली मुलाकात 2017 में मक्का में हुई थी।

सना ने पहले ही दे दिया था प्रेग्नेंसी का संकेत :

कुछ दिनों पहले सना खान ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसी दौरान उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के संकेत दे दिए थे। उन्होंने कहा था- कुछ वजहों से उमरा इस बार उनके लिए बेहद खास होने जा रहा है। अल्लाह बस इसे आसान बना दें। सना खान की इस बात से फैंस को अंदाजा हो गया था कि हो न हो वो मां बनने वाली हैं।

अक्टूबर, 2020 में छोड़ी थी फिल्म इंडस्ट्री :

सना खान ने अक्टूबर, 2020 में बॉलीवुड (ग्लैमर इंडस्ट्री) छोड़ने का फैसला किया था। इस दौरान उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- अब मानवता की सेवा के साथ ही अपने पैदा करने वाले यानी अल्लाह के आदेश का पालन करूंगी। बता दें कि सना खान कभी बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस को डेट करती थीं। हालांकि, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था।

ये भी देखें : 

PHOTOS: जानें हाइट में राजपाल यादव से कितनी लंबी है बीवी, 2 पत्नियों से तीन बच्चों का पिता है एक्टर

 

PREV

Recommended Stories

'धुरंधर' ने रणवीर सिंह की इन 7 फिल्मों को चटाई धूल, एक हफ्ते के अंदर बना दिया यह रिकॉर्ड
Sholay The Final Cut: धर्मेंद्र की फिल्म ने री-रिलीज में बनाया रिकॉर्ड, पहले दिन की इतनी कमाई!