- Home
- Entertainment
- Bollywood
- PHOTOS: जानें हाइट में राजपाल यादव से कितनी लंबी है बीवी, 2 पत्नियों से तीन बच्चों का पिता है एक्टर
PHOTOS: जानें हाइट में राजपाल यादव से कितनी लंबी है बीवी, 2 पत्नियों से तीन बच्चों का पिता है एक्टर
Rajpal Yadav Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव 52 साल के हो गए हैं। 16 मार्च, 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पैदा हुए राजपाल यादव के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं। लेकिन उनकी फैमिली के बारे में लोगों को कम ही पता है।

बता दें कि राजपाल यादव की पत्नी का नाम राधा है। राधा उनकी दूसरी बीवी हैं। राधा से राजपाल की शादी 2003 में हुई। राजपाल की पहली शादी 1992 में करुणा से हुई थी। लेकिन उनका निधन हो गया।
बाद में राजपाल ने 10 जून, 2003 को राधा यादव से दूसरी शादी कर ली। राधा से उनकी पहली मुलाकात 2002 में तब हुई थी, जब वो फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाय' की शूटिंग के लिए कनाडा में थे।
दोनों के कॉमन फ्रेंड प्रवीण डबास ने एक-दूसरे की मुलाकात करवाई थी। इसके बाद कनाडा में ही दोनों ने 10 दिन साथ में बिताए और शादी करने का फैसला कर लिया।
इस मुलाकात के सालभर के भीतर ही कपल 10 जून, 2003 को हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे का हो गया। राजपाल और राधा की शादी में बॉलीवुड से आशुतोष राणा और उनकी पत्नी रेणुका शहाणे पहुंचे थे।
बता दें कि हाइट में राजपाल यादव की पत्नी उनसे लंबी हैं। राजपाल यादव जहां 5 फीट 2 इंच के हैं, वहीं उनकी पत्नी उनसे एक इंच लंबी है। एक इंटरव्यू में राजपाल ने बताया था कि उनकी बीवी की हाइट 5 फीट 3 इंच है।
हालांकि, उनकी पत्नी उम्र में उनसे 9 साल छोटी हैं। राजपाल यादव और राधा 2 बेटियों के माता-पिता हैं। वहीं, राजपाल की पहली पत्नी करुणा से भी एक बेटी है, जिसका नाम ज्योति है।
ज्योति के पैदा होने के कुछ दिन बाद ही उनकी मां की मौत हो गई थी। राजपाल ने 19 नवंबर, 2017 को बेटी ज्योति की शादी एक बैंकर से की है। राजपाल यादव अक्सर बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हैं।
राजपाल ने करियर की शुरुआत 1999 में आई मूवी 'दिल क्या करे' से की थी। इसके बाद वो मस्त, शूल, जंगल, प्यार तूने क्या किया, चांदनी बार, कंपनी, लाल सलाम, रोड, एक और एक ग्यारह, हंगामा, वास्तुशास्त्र, गरम मसाला, भागमभाग, अंडरट्रायल, खट्टा मीठा, हंगामा 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
ये भी देखें :
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।