6. महेश मांजरेकर
महेश मांजरेकर बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर और विलेन के रोल के लिए मशहूर एक्टर हैं। उन्होंने 2025 में तीन साउथ इंडियन फिल्मों कमल हासन स्टारर तमिल फिल्म 'ठग लाइफ', रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म 'कुली' और दर्शन थूगुदीप स्टारर 'द डेविल' में काम किया और तीनों में उनका निगेटिव किरदार था। हालांकि, 'कुली' में उनका महज कैमियो था। इनमें 'ठग्स ऑफ़ लाइफ' डिजास्टर, 'कुली' फ्लॉप और 'द डेविल' हिट रही।