Bobby Deol से कैसे छीने गए रोल, एक्टर ने बताया क्या चालबाजी करते थे उनके समय के हीरो

Published : Oct 03, 2025, 11:05 PM IST
Bobby Deol expressed his pain

सार

बॉबी देओल ने बताया कि करियर में स्ट्रगल के दौर में  उनके समकक्ष हीरो उनके रोल छीन लेते थे। काम नहीं बचाऔर वे टूट गए थे, लेकिन फैमिली के सपोट और  मेहनत के सहारे उन्होंने दमदार वापसी की और नया मुकाम हासिल किया।

Bobby Deol Expressed His Pain: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने एनिमल मूवी में खलनायक की भूमिका निभाकर जोरदार वाापसी की है। वे आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आए थे। हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक्टर ने अपने करियर के संघर्षों को लेकर ईमानदारी से बात रखी है। उन्होंने खुलासा किया कि जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज चल रहीं थीं, तब इंडस्ट्री के कॉम्पीटिटिव हीरो उनके साइन किए गए प्रोजेक्ट्स को हथिया लेते थे। वे तरह- तरह से जुगाड़ करके उनका रोल हासिल कर लेते थे। यह दौर उनके करियर का सबसे टफ टाइम था, ये वो वक्त था जब उनके पास अच्छी फ़िल्में आना ही बंद हो गई थीं।

बॉबी देओल को बी ग्रेड फिल्मों के आने लगे ऑफर

बॉबी ने साफ कहा कि उन्हें फिल्में ऑफर बंद नहीं हुआ था। मौका तो मिल रहा था, लेकिन वे ऐसी फिल्में करके खुद को नहीं गिरा सकते थे। एक बारगी तो उन्हें लगने लगा था कि अब सबकुछ खत्म हो गया है। ऐसे फैसले लेने से उनकी संघर्ष यात्रा और भी लंबी होती चली गई। बॉबी ने यह भी बताया कि वो अंदर से टूट चुके थे, हालांकि अपनी मेहनत और फैमिली के सपोर्ट से उन्होंने एक बार फिर वापसी की, वे इसमें सफल भी रहे।

ये भी पढ़ें- 

नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म में किस एक्ट्रेस ने किया आलिया भट्ट को रिप्लेस? जानें इनसाइड डीटेल

कॉम्पीटिटिव हीरो ने शुरु कर दिया काम छीनना

90 के दशक के अंत और 2000 की शुरुआत में बॉबी देओल ने अपने होम प्रोडक्शन की मूवी बरसात से डेब्यू किया था। इसके बाद, सोल्जर, बादल, गुप्त और अजनबी जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाई। हालांकि बीते कुछ सालों से उनकी फिल्में लगातार पिट रहीं थीं। इसके बाद धीरे-धीरे काम मिलना कम हो गया। वहीं उनकी पॉप्युलैरिटी कम हुई तो कई हीरो ने उनका काम छीनना शुरु कर दिया था। बॉबी ने ये माना कि उनके पास खुद को संभालने का कोई रास्ता नहीं था। उन्होंने अपने एक्टिंग पैशन को नहीं छोड़ा। यही वजह है कि इसके बाद रेस 3, आश्रम वेब सीरीज़ और हाल ही में अनिमल जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें फिर से बड़ा मुकाम दिलाया।

ये भी पढ़ें-
Kantara Chapter1: 'भारत के सभी फिल्म मेकर को शर्म आनी चाहिए', लीजेंड डायरेक्टर ने लगाई लताड़

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 के ट्रेलर में दिखे 4 हीरो-4 हीरोइन, जानें कौन किसका निभा रहा रोल
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े