सुपरस्टार धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म देखने के लिए लोगों में काफी क्रेज भी देखा जा रहा है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक खास खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा कि बॉबी देओल का इससे खास कनेक्शन है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र की फिल्म इक्कीस की रिलीज का सभी को बेताबी से इंतजार है। हर कोई उन्हें एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है। बता दें कि ये उनकी आखिरी फिल्म है। इसी साल नवंबर में उनका निधन हो गया था।
26
धर्मेंद्र की आखिरी मूवी से बॉबी देओल का कनेक्शन
आपको बता दें कि धर्मेद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस से बेटे बॉबी देओल का खास कनेक्शन है। सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो धर्मेंद्र के कुछ डायलॉग्स को बॉबी ने अपनी आवाज दी है, जिससे फिल्म में उनके युवा किरदार का सार जीवंत हो सके। बताया जा रहा है कि उनकी आवाज ने पिता के युवा किरदार को गहराई दी है, जिससे इसको इमोशनल टच मिला।
बॉबी देओल ने पापा के लिए खुशी जाहिर की थी। उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को दोबारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा था-"मेरे प्यारे पापा, लव यू। परमवीर चक्र से सम्मानित सबसे कम उम्र के हीरो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की सच्ची कहानी देखिए, जो सिर्फ 21 साल की उम्र में अमर हो गए। #इक्कीस 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में #ExperienceCourageOn1Jan".
46
कब रिलीज हो रही फिल्म इक्कीस
इक्कीस एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है। इसकी कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और दिनेश विजान और बिन्नी पड्डा इसके प्रोड्यूसर है। फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
56
फिल्म इक्कीस की स्टार कास्ट और बजट
डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया, जितेंद्र सिंह, सुहासिनी मुले, सिकंदर खेर, राहुल देव, विवान शाह, असरानी, दीपक डोबरियाल, वीरेंद्र सिंह, मुधसुधन बिश्नोई लीड रोल में हैं। खबरों की मानें तो मूवी बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है।
66
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा
फिल्म इक्कीस में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल प्ले कर रहे हैं। अगस्त्य की ये डेब्यू फिल्म है। हालांकि, इससे पहले वे एक मूवी द आर्चीज में नजर आए थे, लेकिन ये ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म में वे परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल का रोल प्ले कर रहे है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 21 की उम्र में शहीद हो गए थे। मूवी में काम करने उन्हें 70 लाख रुपए फीस मिली है।