- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन है ये डायरेक्टर जिसने रणवीर सिंह की धुरंधर के लिए कही इतनी बड़ी बात और क्यों?
कौन है ये डायरेक्टर जिसने रणवीर सिंह की धुरंधर के लिए कही इतनी बड़ी बात और क्यों?
रणवीर सिंह की धुरंधर इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म की रिलीज को 26 दिन हो गए है, लेकिन अभी भी इसका क्रेज खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच अपकमिंग फिल्म इक्कीस के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने धुरंधर के लिए कुछ ऐसा कह दिया कि गदर मच गया है।

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर
डायरेक्टर आदित्य धर और रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का कमाल सभी देख रहे हैं। फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई करते हुए रिकॉर्ड्स भी बना रही है। बात दें कि फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1113.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच बॉलीवुड के एक जानेमाने डायरेक्टर ने धुरंधर को लेकर काफी कुछ कहा।
धुरंधर पर क्या बोले डायरेक्टर श्रीराम राघवन
द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में श्रीराम राघवन ने कहा- 'धुरंधर एक बेहतरीन फिल्म है, जिसमें शानदार अभिनय है, लेकिन ये हमारी तरह की फिल्म नहीं है। हम एक अलग दौर में जी रहे हैं और धुरंधर डिफरेंट तरह की मूवी है। ये जबरदस्त परफॉर्म कर रही है और ऐसा होना भी चाहिए। लेकिन ये एकमात्र फॉर्मेट नहीं है। अगर मैं ऐसा करने लगूं तो ये सबसे बड़ी मूर्खता होगी'।
ये भी पढ़ें... Dhurandhar ने 26वें दिन बनाया धांसू रिकॉर्ड, SRK की जवान को पछाड़ने बस इतनी दूर
आदित्य धर को लेकर बोले श्रीराम राघवन
श्रीराम राघवन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए फिल्म धुरंधर के डायरेक्टर आदित्य धर को लेकर भी काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा- ‘आदित्य की सोच और क्राफ्ट अलग तरह का है और मुझे उनकी फिल्में देखना पसंद है, लेकिन ये वो स्टाइल नहीं जिस पर मैं काम करूं’।
इक्कीस की होगी धुरंधर से भिड़ंत
आपको बता दें कि रणवीर सिंह की धुरंधर पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए बैठी है। ऐसे में डायरेक्ट श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस 1 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है। इक्कीस एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल कर रहे हैं। ये देखना मजेदार होगा कि क्या इक्कीस, धुरंधर के आगे बॉक्स ऑफिस पर टिक पाती है या नहीं।
डायरेक्टर श्रीराम राघवन के बारे में
डायरेक्टर श्रीराम राघवन की बात करें तो वे बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने कई सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर फिल्म बनाई है। राघवन एक हसीना थी (2004), जॉनी गद्दार (2007), एजेंट विनोद (2012), बदलापुर (2015), और अंधाधुन (2018) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का जलवा अभी भी कम नहीं हुआ है। डायरेक्टर आदित्य धर ने धुरंदर को 140 करोड़ के बजट में तैयार किया है और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1113.75 करोड़ कमा लिए हैं। फिल्म अभी भी डबल डिजीट में कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ये लंबी रेस का घोड़ा है और अभी और कमाई करेगी।
ये भी पढ़ें... 2026 में कमबैक कर रही 6 धमाकेदार जोड़ियां, एक तो 18 साल बाद हिलाने आ रही BO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।