खैर, बताया जाता है कि नंदा ने मनमोहन देसाई से सगाई अपनी खास दोस्त वहीदा रहमान की सलाह के बाद की थी। हालांकि, सगाई के करीब दो साल बाद 1 मार्च 1994 को अपने घर के टैरेस से गिरकर देसाई का निधन हो गया। बताया जाता है कि देसाई उस वक्त किराए के फ़्लैट में रहते थे और उस रोज़ वे जिस रेलिंग से टिककर खड़े हुए थे, वह टूट गई थी।