
Sulakshana Pandit Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का देहांत हो गया है। अनलकी एक्ट्रेस कही जाने वाली सुलक्षणा 71 वर्ष की थीं। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस ने नानावती अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। फिलहाल ये पता चला है कि उन्हें क्या बीमारी थी। लेकिन वे काफी लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थीं। संगीत की शिक्षा उन्हें विरातस में मिली । उन्होंने कई फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिग की । उनके निधन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।
1954 में जन्मी सुलक्षणा पंडित को संगीत विरासत में मिला, शास्त्रीय गायक पंडित जसराज उनके घर में सबसे प्रतिष्ठित संगीतज्ञ थे। वे संगीतकार जोड़ी जतिन-ललित की बहन थीं। महज 9 साल की उम्र में उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग शुरु की थी। साल 1975 में 'संकल्प' मूवी के लिए 'तू ही सागर है तू ही किनारा' गाने के लिए उन्हें पहली बार फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला था।
सुलक्षणा ने साल 1970 से 80 के दशक में इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और सिंगिग से फिल्म मेकर का ध्यान अपनी ओर खींचा। साल 1975 में संजीव कुमार के साथ ‘उलझन' में 1976 में संकोच जैसी फिल्मों में उन्होंने तारीफें बटोरी। 1988 तक उन्ंहोने दर्जनों फिल्मो में अभिनय और गायिकी का हुनर दिखाया। खानदान धर्म कांटा उनकी हिट फिल्मों में शामिल की जाती हैं। उन्होंने राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, जितेंद्र, विनोद खन्ना, राकेश रोशन सहित कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया।
ये भी पढ़ें-
Aditya Thackeray के साथ लंच डेट पर दिखी ये एक्ट्रेस? वायरल हो रहा वीडियो
सुलक्षणा पंडित को अनलकी भी कहा जाता है। कथित तौर पर वे दिवंगत एक्टर संजीव कुमार से बहुत प्यार करतीं थीं, हालांकि संजीव कुमार ने उन्हें कभी हां नहीं कहा। वे उस समय हेमा मालिनी के दीवाने थे। सुलक्षणा उन्हें मनाने की कोशिश करती रहीं। स बीच संजीव कुमार का असमय निधन हो गया। इसके बाद उनका दिमागी संतुलन भी बिगड़ गया। सुलक्षणा की बहन ने विजेयता ने बहन के दिमागी परेशानी का जिम्मेदार संजीव कुमार को बताया था।
ये भी पढ़ें-
सीएम मोहन यादव की बैठक में चर्चा – SC-ST योजनाओं को और प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार संवेदनशील
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।