
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) अपने पति मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) से तलाक ले रहीं हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले उर्मिला का अफेयर एक बड़े डायरेक्टर से चल रहा था। उर्मिला का जन्म 4 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। वो एक एक मराठी हिंदू परिवार से तालुख रखती हैं। मात्र 3 साल की उम्र में ही उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिर उर्मिला को असली पहचान साल 1983 में आई फिल्म 'मासूम' से मिली। इसमें उन्हें खूब पसंद किया गया। हालांकि, बतौर एक्ट्रेस वो साल 1991 में फिल्म 'नरसिम्हा' में दिखाई दी थीं।
इस वजह से उर्मिला को काम मिलना हुआ बंद
इसके बाद उर्मिला मातोंडकर पढ़ाई के साथ-साथ कई फिल्मों में काम करने लगीं। इस दौरान उन्हें राम गोपाल वर्मा ने कई फिल्मों में काम दिया, जैसे 'रंगीला', 'सत्या', 'दौड़' और 'कौन', आदि और फिर ऐसे वो टॉप एक्ट्रेस बन गईं। फिल्मों की शूटिंग के दौरान उर्मिला और राम गोपाल वर्मा काफी अच्छे दोस्त बन गए और फिर उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं। खबरें आने लगीं कि दोनों का अफेयर चल रहा है, लेकिन इस प्यार की वजह से उन्हें कई मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा। पहली यह कि राम गोपाल की बहुत ही कम लोगों से बनती थी। इसी वजह से उर्मिला भी कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्म ठुकरा देती थीं और फिर उर्मिला का यह रवैया देखकर उन्हें डायरेक्टर्स ने फिल्म ऑफर करनी बंद कर दी।
इस डायरेक्टर की पत्नी ने उर्मिला को मारा था थप्पड़
लेकिन उर्मिला की लाइफ में असली मुसीबत तब आई, जब राम गोपाल वर्मा की पत्नी रतना को उनके और उर्मिला के रिश्ते के बारे में पता चला। कहा तो यह भी जाता है कि राम गोपाल की पत्नी ने एक बार गुस्से में उर्मिला को एक थप्पड़ तक जड़ दिया था। यह बात आग की तरह फैल गई और इससे उनकी इमेज खराब हो गई और फिर उनके करियर पर भी इसका गहरा असर पड़ा। हालांकि, बाद में राम गोपाल ने अपनी वाइफ को तलाक दे दिया था। वहीं राम और उर्मिला भी अलग हो गए और काम न मिलने की वजह से उर्मिला ने भी करियर से ब्रेक ले लिया।
2016 में हुई थी उर्मिला की शादी
फिर उर्मिला मातोंडकर ने 3 मार्च साल 2016 को कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। दोनों की उम्र में करीब 10 साल के अंतर है। उर्मिला, मोहसिन से 10 साल बड़ी हैं। कपल की मुलाकात मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में हुई थी। फिर मोहसिन एक साल को उर्मिला से बात करने की कोशिश करते रहे। फिर बातचीत होने के बाद दोनों रिलेशनशिप में आए और फिर 2 साल बाद शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि शादी के 8 साल बाद कपल तलाक ले रहा है। दोनों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तलाक के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन यह आपसी शर्तों पर नहीं हो रहा है। हालांकि, इस पर दोनों में से किसी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान नहीं आया है।
और पढ़ें..
इश्क ने इस STAR को किया बर्बाद, जब उतरा मोहब्बत का नशा तो न बीवी मिली न प्रेमिका
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।