तलाक ले रही Urmila Matondkar, 8 साल पहले की थी 10 साल छोटे मोहसिन अख्तर से शादी

Published : Sep 25, 2024, 08:15 AM IST
urmila matondkar divorce

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और उनके पति मोहसिन अख्तर मीर के तलाक की ख़बरों ने मचाया तहलका। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल काफी समय से अलग रह रहा है और उर्मिला ने तलाक की अर्ज़ी दाखिल कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो जानीमानी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) पति मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) से तलाक ले रहीं हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कपल काफी समय से साथ नहीं रह रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो उर्मिला ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है और उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी है। एक सूत्र ने बताया कि तलाक के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है,लेकिन यह आपसी शर्तों पर नहीं हो रहा है। हालांकि, इस पर दोनों में से किसी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान नहीं आया है। आपको बता दें कि उर्मिला ने 8 साल पहले मोहसिन से शादी की थी। दोनों की उम्र में करीब 10 साल के अंतर है। उर्मिला, मोहसिन से 10 साल बड़ी हैं।

8 साल पहले की थी उर्मिला मातोंडकर ने शादी

आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर ने 8 साल पहले यानी 2016 में शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात 2014 में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की हाई प्रोफाइल शादी में हुई थी। मनीष ने ही दोनों को मिलवाया था। दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। 2 साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों ने 2016 में इंटीमेट वेडिंग की थी। इस शादी के भनक उन्होंने किसी को नहीं लगने दी थी। शादी के कुछ वक्त बाद उर्मिला ने फोटो शेयर की थी, तब कहीं जाकर उनकी शादी का पता चला था।

कौन है मोहसिन अख्तर मीर

उर्मिला मातोंडकर फेमस बॉलीवुड एक्टर रही है और उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी हैं। उनके बारे में लोग जानते हैं, लेकिन उनके पति मोहसिन अख्तर के बारे में कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि मोहसिन कश्मीर से हैं और एक बिजनेसमैन के साथ मॉडल भी हैं। 21 की उम्र में वे कश्मीर से मुंबई आ गए थे। वे एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे और उन्होंने 2009 में फिल्म इट्स अ मैन्स वर्ल्ड में काम भी किया था। इसके बाद वे बीए पास, लक बाय चांस, मुंबई मस्त कलंदर जैसी फिल्मों में भी नजर आए। हालांकि, एक्टिंग में उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने अपने बिजनेस पर फोकस करना शुरू किया। बताया जाता है कि मोहसीन, मनीष मल्होत्रा के लेबल से जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें...

इश्क ने इस STAR को किया बर्बाद, जब उतरा मोहब्बत का नशा तो न बीवी मिली न प्रेमिका

2025 BOX OFFICE Dhamaka:सलमान-सनी मचाएंगे गदर, अजय-अक्षय का रहेगा जलवा

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी