Border 2 First Look: सनी देओल की फिल्म से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आउट, रिलीज डेट का हुआ खुलासा

Published : Dec 01, 2025, 01:46 PM ISTUpdated : Dec 01, 2025, 02:08 PM IST
Border 2 First Look

सार

Border 2 Diljit Dosanjh First Look: पॉपुलर एक्टर सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है, जिसमें वे एक पायलट की भूमिका में हैं। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

Border 2 Release Date: सनी देओल की अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' कई समय से चर्चा में हैं। वहीं अब इस फिल्म से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। ऐसे में दिलजीत का लुक देखकर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।

कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?

'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने दिलजीत का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'इस देश के आसमान में गुरु के बाज फहराते हैं।' फर्स्ट लुक में दिलजीत खून से लथपथ और चेहरे पर एक गंभीर भाव लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें उन्होंने पायलट की वर्दी पहनी हुई है और वो एक ऐसा जेट उड़ा रहे हैं, जो युद्ध में कम से कम क्षतिग्रस्त हुआ प्रतीत होता है। दुश्मन के विमान उन्हें और उनके जेट को निशाना बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही मेकर्स ने एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें दिलजीत पायलट की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। इसकी खास बात यह है कि इसके बैकग्राउंड में बॉर्डर का क्लासिक सॉन्ग 'संदेशा आया है' बज रहा है। इसे शेयर करते हुए मेकर्स बताया कि यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 19: टॉप 5 में होगा ट्रॉफी के लिए मुकाबला, मिड वीक एविक्शन में ये होगा OUT

बिग बॉस 19 के घरवाले बेनकाब, किसे मिला बदतमीज का तमगा-कौन है शेर की खाल में लोमड़ी?

क्या होगी 'बॉर्डर 2' की स्टारकास्ट? 

'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 की हिट फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की कहानी है। इसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा लीड रोल में थे। वहीं बात करें 'बॉर्डर 2' की, ते इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने इस फिल्म का निर्माण किया है, जिसे टी-सीरीज ने जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। अपने पिछले पार्ट की तरह, इस सीक्वल का उद्देश्य भारतीय सैनिकों की बहादुरी और देश की सुरक्षा के लिए उनके बलिदान को उजागर करना है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Yogi Adityanath से मिलने रैपर बादशाह ने उतारे कमरे के बाहर जूते, बताई क्या है CM की ताकत