Border 2 Teaser : 2.04 मिनट का टीजर सनी देओल का वन मैन शो, रोंगटे खड़े कर देता है पाजी का अंदाज़

Published : Dec 16, 2025, 01:52 PM ISTUpdated : Dec 16, 2025, 02:02 PM IST
Border 2 Teaser Video

सार

Border 2 टीजर रिलीज हो गया है। सनी देओल का धमाकेदार अंदाज और 1971 भारत-पाक युद्ध की कहानी रोंगटे खड़े कर देगी। वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी के साथ तीनों सेनाओं की बहादुरी दिखेगी। 2 मिनट का टीजर हर भारतीय को गर्व से भर देगा।​ 

1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर वॉर ड्रामा 'बॉर्डर' के दूसरे पार्ट यानी 'बॉर्डर 2' का टीजर फाइनली सामने आ गया है। सनी देओल स्टारर इस फिल्म का टीजर पूरी तरह उनका वन मैन शो लगता है। जबकि उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं फिल्म का टीजर 2 मिनट और 0.04 मिनट का है, जो बताता है कि पहले पार्ट की तरह 'बॉर्डर 2' भी असली कहानी पर आधारित फिल्म है। इसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी।

'बॉर्डर 2' का टीजर कैसा है?

'बॉर्डर 2' के टीजर की शुरुआत युद्ध के सीन से होती है। आसमान में सायरन बज रहे हैं और ज़मीन से लेकर जल और आसमान तक भारतीय जवान अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मन से मुकाबला कर रहे हैं। टीजर की शुरुआत में यह साफ़ कर दिया गया है कि कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। बैकग्राउंड में सनी देओल की आवाज़ गूंजती है। वे कहते हैं, "तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे...आसामन से, ज़मीन से, समंदर से...सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे...जो आंखों में आंखे डालकर, सीना ठोक कर कहेगा...हिम्मत है तो आ... ये खड़ा है हिंदुस्तान।" 

यह भी पढ़ें : Border 2 Teaser First Review: जानिए 2 मिनट के टीजर में क्या-क्या? कितना कमाएगी सनी देओल की फिल्म?

 

इसके साथ विजुअल्स में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की झलक दिखती हैं, जो क्रमशः आर्मी, एयरफोर्स और नेवी ऑफिसर के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। फिर सनी देओल का फायर करते अंदाज़ रोंगटे खड़े कर देता है। टीजर में तीनों सेनाओं की बहादुरी की झलक दिखती है। आखिरी में जब सनी देओल देश के सिपाहियों से पूछते हैं कि आवाज़ कहां तक जानी चाहिए और जवाब मिलता है कि लाहौर तक, हर भारतीय को गर्व से भर देगा।

यह भी पढ़ें : 28 साल पुरानी बॉर्डर की स्टार कास्ट फीस, सनी देओल या अक्षय खन्ना किसे मिली ज्यादा रकम

कब रिलीज होगी सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2'

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी 'बॉर्डर 2' का निर्माण टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है। शिव चन्ना, बिनॉय के. गांधी इसके को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की कहने निधि दत्ता ने लिखी है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा इस फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा की भी अहम् भूमिका है। यह फिल्म 23 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sanjay Dutt के घर में पसरा मातम, 'धुरंधर' की सक्सेस के बीच इस करीबी का हुआ निधन
Varun Dhawan के खिलाफ कौन खेल रहा 'गंदा खेल', Border 2 प्रोड्यूसर ने दी देशद्रोहियों को बधाई?