देसी लुक+मॉर्डन टच के साथ आलिया भट्ट का Cannes 2025 में जलवा, अदाओं से लूटी महफिल

Published : May 25, 2025, 07:01 AM IST

Alia Bhatt At Cannes 2025 Closing Ceremony: कान्स फिल्म फेस्टिवल का समापन शनिवार को हुआ। इवेंट के आखिरी दिन आलिया भट्ट ने कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा दिखाया। उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं।

PREV
17

फ्रांस की कान सिटी में आयोजित किए जा रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल का समापन शनिवार को हुआ। आखिरी दिन आलिया भट्ट ने अपने लुक से सभी को इम्प्रेस किया।

27

कान्स 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए आलिया भट्ट ने एक खास साड़ी पहनी, जिसे पहनकर उन्होंने रेड कारपेट पर एंट्री ली। रेड कारपेट पर आलिया का लुक देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा है।

37

आलिया भट्ट के देसी लुक में मॉडर्न टच देखने को मिला, जिससे उनका लुक और ज्यादा खास बन गया। उनकी साड़ी बहुत ही शानदार थी। आलिया ने इसे क्लासी स्टाइल में कैरी किया था।

47

आलिया भट्ट ने दिखाया कि देसी अंदाज को भी स्टाइलिश और ग्लैमरस स्टाइल में कैरी किया जा सकता है। इस मौके पर आलिया ने लग्जरी ब्रांड गुची की स्पेशल साड़ी पहनी थी, जिसे स्वारोवस्की क्रिस्टल से बनाया गया था। खास बात ये है कि ये ब्रांड की पहली साड़ी थी।

57

आलिया भट्ट की खास साड़ी को बहुत ही बारीकी से डिजाइन किया गया था। इसमें क्रिस्टल का जालीदार पैटर्न बनाया गया और बीच-बीच में गुची का मोनोग्राम भी लगाया गया। बॉर्डर को भी अलग तरीके से हाईलाइट किया गया था।

67

आलिया भट्ट ने साड़ी के साथ डीप वी नेकलाइन के साथ, बैक पर पतली डोरी थी। साड़ी का पल्लू भी ट्रेडिशनल नहीं बल्कि दुपट्टा स्टाइल वन साइड ओपन स्टाइल में कंधे पर लिया गया था। साड़ी के साथ उन्होंने बहुत ही पतला का हार कैरी किया था।

77

आलिया भट्ट ने स्वारोवस्की क्रिस्टल से बनी साड़ी को बिना ट्रेडिशनल प्लीट्स के स्कर्ट स्टाइल में कैरी कर रखा था। फैशन वर्ल्ड में इस लुक को 2025 का बेस्ट कान्स लुक बताया जा रहा है।

Read more Photos on

Recommended Stories