Cannes में कांजीवरम का जलवा, इस एक्ट्रेस ने सिंदूर साड़ी मेंलूट ली महफिल

Published : May 18, 2025, 03:30 PM IST

कान्स फिल्म फेस्टिवल में कन्नड़ एक्ट्रेस दिशा मदान ने सिंदूरी रंग की कांजीवरम साड़ी में धूम मचा दी। 400 घंटे से ज़्यादा समय में हाथ से बुनी इस साड़ी का डिज़ाइन 1950 के दशक की चेट्टीनाड शादी से प्रेरित है।

PREV
16

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 ( Cannes Film Festival) पूरे शबाब पर है, जिसमें कई ग्लोबल आइकन रेड कार्पेट पर स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। फेमस सेलेब्रिटी के बीच कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस दिशा मदान ने शुद्ध भारतीय अंदाज में धूम मचा दी है।

26

कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस दिशा मदान ने इस साल कान्स में डेब्यू किया और वाकई अपना बेस्ट लुक पेश किया है।

36

इंस्टाग्राम पर दिशा मदान ने कान्स रेड कार्पेट पर अपनी पहली मौजूदगी के बारे में खुशी शेयर करते हुए इवेंट में पहनी साड़ी की खासियत बयां की है। 

46

दिशा ने बताया कि उन्होंने प्योर जरी की कांचीवरम साड़ी पहनी है, जिसे चेट्टीनाड के पास मास्टर कारीगरों ने 400 घंटे से ज़्यादा समय तक हाथ से बुना है।

56

साड़ी का डिज़ाइन 1950 के दशक की चेट्टीनाड शादी की सीपिया-टोन्ड तस्वीर से इंस्पायर है। साड़ी को पवित्र सिंदूरी लाल रंग में रंगा गया था और सोने के मोर के motifs से सजाया गया था।

66

दिशा के लिए यह पहनावा फैशन से परे था क्योंकि यह लगभग लुप्त हो चुकी कला के resurrection का साइन है। उनका ये लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं देश की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए उनकी तारीफें भी हो रही हैं।  

Read more Photos on

Recommended Stories