
एंटरटेनमेंट डेस्क, Cannes Film Festival 2023 : अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap) इस समय 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल अटेंड कर रहे हैं । यहां उनकी फिल्म कैनेडी का प्रीमियर होगा । मूवी में राहुल भट ने टाइटल रोल निभाया है । इसमें सनी लियोन ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया हैं । अनुराग कश्यप ने कान्स में एक नया खुलासा किया है, डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म लिखते समय उनके दिमाग में राहुल नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार थे ।
साउथ एक्टर को फोकस में रखकर लिखी फिल्म
कान्स ( Cannes Film Festival 2023 ) में फिल्म कंपैनियन से बात करते हुए, कैनेडी के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि उन्होंने साउथ के एक सुपर स्टार को ध्यान में रखकर फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा था । उन्होंने कहा कि “जब मैंने यह फिल्म लिखी थी तो एक्चुअली में मेरे दिमाग में एक खास इमेज वाला एक्टर था ।
अनुराग कश्यप ने दिया था ऑफर
अनुराग से उस एक्टर का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उस एक्टर को भी कैनेडी कहा जाता है, वही उनके प्रोजेक्ट का नाम भी कैनेडी था । जोर देने पर अनुराग कश्यप ने चियान विक्रम का नाम बताया, डायरेक्टर ने कहा कि मैं उसके ( चियान विक्रम) के पास पहुंचा, लेकिन उसने कभी जवाब नहीं दिया। तो फिर, मैं राहुल भट्ट के पास पहुंचा । मैंने कहा 'इसे पढ़ो', वो इस मूवी को लेकर बहुत एक्साइटेड था । उसने पूछा 'ये कौन कर रहा है ?' मैंने कहा, 'करेगा (विल यू डू इट)?' लेकिन आपको यह सब देना होगा'। इसके बाद राहुल ने अपनी लाइफ के अहम 8 महीने दिए ।
अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने ने 20 मई को कल रात कान्स फिल्म फेस्टिवल में मार्टिन स्कॉर्सेस की किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून के प्रीमियर में पार्टीसिपेट किया । दोनों ब्लैक सूट में दिखे। अनुराग ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-
राहुल भट, सनी लियोन और अभिलाष थपलियाल स्टारर अनुराग कश्यप की कैनेडी को कान्स फिल्म फेस्टिवल के मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन के लिए चुना गया है।
और पढ़ें…