26 की उम्र में उजड़ गई थी शाहरुख़ खान की पूरी दुनिया, दोस्त मनोज बाजपेयी ने किया खुलासा

अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने शाहरुख़ खान की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि वे SRK का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने शाहरुख़ के संघर्ष पर भी प्रकाश डाला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) उस वक्त 26 साल के थे, जब उन्होंने अपना पूरा परिवार खो दिया था। यह खुलासा उनके दोस्त और अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने एक हालिया इंटरव्यू में किया है। दरअसल, मनोज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है ' (Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai ) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शाहरुख़ खान की जमकर तारीफ़ की। मनोज की मानें तो वे शाहरुख़ की बहुत इज्ज़त करते हैं। उनके मुताबिक़, पूरे परिवार को खोने के बाद जिस तरह से शाहरुख़ ने अपने दम पर इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है, वह काबिल-ए-तारीफ़ है।

शाहरुख़ खान को लेकर क्या कहा मनोज बाजपेयी ने?

Latest Videos

मनोज बाजपेयी ने एक हिंदी वेबसाइट से बातचीत में कहा, “मुझे बहुत ख़ुशी होती है उसको उस मुकाम पर देखकर, जिस तरह की दुनिया उसने खड़ी की है अपने लिए। एक व्यक्ति जिसकी पूरी दुनिया उजड़ चुकी थी। 26 साल की उम्र में उसका पूरा परिवार जा चुका था। फिर उसने अपनी दुनिया खड़ी की, परिवार अपना क्रिएट किया, अपने लिए इतना बड़ा नाम, इज्ज़त बनाया।” मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, "मैं इसलिए रिस्पेक्ट करता हूं, क्योंकि मैं उसके आसपास सारे दोस्तों में था, जिसने देखा था उसके साथ यह सब होते हुए। मेरे लिए कभी शाहरुख़ के लिए कोई कड़वाहट नहीं हो सकती।"

अब शाहरुख़ खान से क्यों नहीं मिल पाते मनोज बाजपेयी?

मनोज बाजपेयी ने इस दौरान यह खुलासा भी किया कि फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के शुरूआती सालों में वे शाहरुख़ खान से सतत रूप से मिलते थे। हालांकि, अब उनके पास एक-दूसरे से मिलने का समय नहो होता, क्योंकि वे अब अपनी-अपनी दुनिया में व्यस्त हैं। हालांकि, मनोज ने यह भी कहा कि वे एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। बता दें कि शाहरुख़ खान के पिता मीर ताज मोहम्मद का इंतकाल जिस वक्त हुआ, तब शाहरुख़ महज 15 साल के थे। इसके 10 साल बाद उन्होंने अपनी मां लतीफ फातिमा को खो दिया था।

23 मई को रिलीज हो रही ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’

बात मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की करें तो इसका निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा अद्रिजा, सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ, केशव सिन्हा और प्रियंका सेतिया जैसे एक्टर्स कई भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 23 मई को OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज होगी।

और पढ़ें…

उर्फी जावेद ने रेड कार्पेट पर पहनी ऐसी ट्रांसपैरेंट ड्रेस कि भड़क उठे लोग, VIRAL VIDEO देख बोले- आ गई चड्डी छाप

'तारक मेहता...' की बावरी ने खोला शो का काला-चिट्ठा! बोलीं- प्रोड्यूसर ने इतना प्रताड़ित किया कि मरने का सोचने लगी थी

कौन है 'द केरल स्टोरी' का यह विलेन, जो 15 की उम्र में घर से भाग गया था

विक्रांत सिंह राजपूत और आकांक्षा अवस्थी के रोमांस ने लगाई 'चिंगारी', तस्वीरें हुईं वायरल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी