डांस करते-करते खसक गई उर्वशी रौतेला की ड्रेस, जैसे-तैसे बचाई अपनी इज्जत, Watch Video

Published : May 21, 2023, 08:35 AM ISTUpdated : May 21, 2023, 08:47 AM IST
Urvashi Rautela Major Wardrobe Malfunction

सार

Urvashi Rautela Major Wardrobe Malfunction. उर्वशी रौतेला कान्स 2023 में अपनी अदाओं का जलवा दिखा रही हैं। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि डांस करते वक्त उनकी ड्रेस खसक जाती है। हालांकि, वह इसे हाथों से संभाल लेती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कान फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) के चौथे दिन उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ऑरेंज कलर के गाउन में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने है, जिसमें एक फूल की तरह डिजाइन की गई ड्रेस में वह डांस करती नजर आ रही है। हालांकि, डांस करते वक्त अचानक उनकी ड्रेस खसक जाती है और बेइज्जत होने से बचने के लिए इसे अपने हाथों से संभाल लेती है। अपनी ड्रेस को संभालने के बाद वह हंसती नजर आ रही है। आपको बता दें कि यह वीडियो उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनकी पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे है और उन्हें संभलकर रहने और अपनी ड्रेस पर ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं।

 

 

उर्वशी रौतेला को देख लोगों ने किए कमेंट्स

उर्वशी रौतेला का डांस वीडियो जब से वायरल हो रहा है, लोग इस पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- संभलकर मैडम। एक अन्य ने सलाह दी- अपनी ड्रेस को संभालकर रखो। एक ने उन्हें लेडी रणवीर सिंह भी कहा। एक ने लिखा- बस कर बहन इतनी तो फिल्में नहीं की जितनी तूने एक दिन में फोटोज शेयर की। वहीं, कुछ आश्चर्य वाले इमोजीस भी शेयर किए। कुछ ने उर्वशी के लुक की तारीप भी की। कुछ ने उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत बताया।

उर्वशी रौतेला ने कान्स 2023 में खींचा सबका ध्यान

उर्वशी रौतेला अपने कान्स 2023 अपीयरेंस से सबका ध्यान खींच रही हैं। यह उनका कान्स डेब्यू है और उर्वशी सुर्खियां बटोरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। उन्होंने सबसे पहले अपने अनोखे क्रोकोडाइल नेकपीस से लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने इवेंट के तीसरे दिन अजीब लिपस्टिक भी लगाई थी। अब, चौथे दिन के लिए नारंगी रंग का गाउन पहना। हालांकि, यह उनका फ्लावर डांस था, जिसने हमारा ध्यान खींचा। इस डांस वह रियल में वह वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो सकती थी लेकिन उन्होंने वक्त पर खुद को संभाल लिया।

 

ये भी पढ़ें...

क्यों इस सुपरस्टार को कहा जाता है साउथ का अंबानी, 10 POINTS में समझे

50% से भी कम है साउथ स्टार Jr NTR का BOX OFFICE सक्सेस ग्राफ, Detail

कौन से हैं वो 40 सेकंड जिसने बदल दी थी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किस्मत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी