चंकी पांडे को बाथरूम में कैसे मिला था डेब्यू फिल्म का ऑफर? एक्टर ने खुद सुनाया मजेदार किस्सा

Published : Oct 16, 2025, 10:56 AM IST
chunky pandey

सार

चंकी पांडे ने एक शो में बताया कि उनका करियर बाथरूम से शुरू हुआ था। प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी से वहीं मुलाकात के बाद उन्हें पहली फिल्म मिली। उन्होंने अपने ब्रेक के लिए गोविंदा को भी श्रेय दिया।

काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच' के हालिया एपिसोड में चंकी पांडे और गोविंदा स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने करियर और दोस्ती को लेकर कई खुलासे किए। इस शो की शुरुआत चंकी ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के अपने अनुभव के साथ की। इसके साथ ही चंकी ने एक मजेदार किस्सा सुनाया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनके करियर की शुरुआत एक बाथरूम से हुई थी।

चंकी पांडे ने कैसे रखा बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम?

चंकी पांडे ने बताया कि शुरुआत में उन्हें रोल पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था, क्योंकि उन्हें कोई ऑफर नहीं मिल रहा था, यहां तक कि उन्हें साइड रोल भी नहीं मिल रहे थे। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं एक्टर बनना चाहता था, लेकिन मेरे परिवार में कोई एक्टर नहीं था। हां, मेरे मामा कैरेक्टर रोल्स में रुचि रखते थे, लेकिन मुझे अपनी पहली फिल्म के लिए 4-5 साल तक संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन अगर मैं फिल्मों में आ पाया हूं, तो इसकी वजह गोविंदा ही हैं।' इस पर गोविंदा कहते हैं, 'मैंने फिल्म छोड़ दी, इसलिए उन्हें मिल गई!'

ये भी पढ़ें..

मालिनी नहीं तो क्या है हेमा का असली सरनेम, आखिर क्या होता है उनके नाम का मतलब?

Akshay Kumar क्यों पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट, इस बात की चाहते हैं प्रोटेक्शन

चंकी पांडे को बाथरूम में कैसे मिला था रोल?

चंकी पांडे ने आगे कहा, 'मैं बाथरूम में पहलाज निहलानी से अचानक टकरा गया। मेरे करियर की शुरुआत वहीं से हुई थी। पहलाज ने उनके साथ 'इल्जाम' फिल्म की थी, जो सुपरहिट रही, लेकिन जब मैं उनसे बाथरूम में मिला, तो मैं उन्हें नहीं जानता था। उस जमाने में सोशल मीडिया नहीं था। लोग नहीं जानते थे कि कौन कैसा दिखता है, तो हम दोनों बाथरूम में थे, और मेरी बैग की डोरी में एक गांठ थी। मैं चाहता था कि कोई उसे खोलने में मेरी मदद करे। उन्होंने उसे खोलने में मेरी मदद की। तभी मैंने उनसे पूछा कि वो क्या करते हैं, और उन्होंने बताया कि वो एक प्रोड्यूसर हैं और उनका नाम पहलाज निहलानी है। यह सुनकर मैं शॉक्ड रह गया। फिर मैंने अपना परिचय देते हुए कहा कि मेरा नाम चंकी पांडे है और उन्होंने कहा कि कितना अजीब नाम है। मैंने कहा हां, लेकिन मैं फिल्मों में आना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि अगले दिन मेरे घर आकर मुझसे मिलो और अगले ही दिन मुझे रोल मिल गया।' चंकी ने साल 1987 में फिल्म 'आग ही आग' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और उन्हें 'तेजाब' में बब्बन के रोल से असली पहचान मिली।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा