9th Class में बना पहला बॉयफ्रेंड, फिर हुआ कुछ ऐसा कि डिप्रेशन में चली गई थीं Surveen Chawla

Published : May 31, 2025, 07:56 AM IST
Surveen Chawla Love Life

सार

Surveen Chawla On Her Love Life And Depression: सुरवीन चावला ने 9वीं कक्षा में अपने पहले बॉयफ्रेंड और ब्रेकअप के बाद हुए बुरे अनुभवों को साझा किया। लोगों की कही बातों से वह डिप्रेशन में चली गई थीं और उन्हें माइग्रेन की समस्या होने लगी थी।

Surveen Chawla Recalls Her Depression: इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ और  'राणा नायडू सीजन 2' के प्रमोशन में व्यस्त एक्ट्रेस सुरवीन चावला की मानें तो उनका पहला बॉयफ्रेंड उस वक्त बन गया था, जब वे 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं। लेकिन 15 साल की छोटी उम्र में उनके अफेयर की वजह से उन्हें समाज में काफी अवहेलना का सामना करना पड़ा था। लोगों ने उन पर ऐसे-ऐसे कमेंट किए कि वे डिप्रेशन में चली गई थीं। खासकर लोगों द्वारा उन्हें दिए गए नामों की वजह से वे बेहद परेशान हो गई थीं।

सुरवीन चावला ने 15 की उम्र में डेटिंग शुरू की

सुरवीन चावला ने Hauterrfly से बातचीत में बताया कि 15 साल की उम्र में उन्होंने डेट करना शुरू कर दिया था। वे कहती हैं, "लोग इस बारे में बहुत बात करते थे। फिर जब मेरा बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया तो मैं उसके दोस्त को डेट करने लगी। इसकी वजह से मुझे और भी शर्मिंदा होना पड़ा। वे (लोग) मेरे लिए रं* Fu***ing, Sl*t जैसे शब्द इस्तेमाल करने लगे। इसके चलते मैं डिप्रेशन में चली गई थी।"

सालभर डिप्रेशन में रहीं सुरवीन चावला

सुरवीन ने आगे कहा, "मैं 9वीं कक्षा में थी और मैं तकरीबन साल भर तक डिप्रेशन में रही। इसकी वजह से मुझे माइग्रेन होने लगा। लेकिन मेंटल हेल्थ को लेकर ये सब बातें उस वक्त नहीं होती थीं।" सुरवीन ने बातचीत के दौरान डिप्रेशन से रिकवरी के बार में भी बताया। वे कहती हैं, "मैं अपने फैमिली के जनरल फिजिशियन के पास गई और उन्होंने मुझे माइग्रेन की दवा दे दी...बस। इससे (डिप्रेशन) बाहर निकल पाना संभव नहीं था। इससे अनुभव और समझदारी से ही बाहर निकला जा सकता था। हमें खुद ही अपनी मुश्किल का सामना करना था और इससे बाहर निकलना था। उस जनरेशन ने इसे ऐसे ही सीखा था। मेरे पैरेंट्स उस वक्त डिप्रेशन और इन सभी चीजों के बारे में नहीं जानते थे। ये सब उन्हें हाल ही के सालों में पता चला, जब इसके बारे में बात होने लगी।"

सुरवीन चावला के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुरवीन चावला 2008 से फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड में 'हम तुम शबाना', 'हेट स्टोरी 2' और 'वेलकम बैक' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी नई वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' 30 मई को रिलीज हुई है और 13 जून को उनकी अगली वेब सीरीज 'राणा नायडू सीजन 2' स्ट्रीम होनी शुरू होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी