काले रंग की वजह से रिजेक्ट हुए मिथुन चक्रवर्ती, बिना गॉडफादर ऐसे बने सुपरस्टार

मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है। नक्सली आंदोलन से जुड़ाव और फिर भाई की मृत्यु के बाद घर की जिम्मेदारी ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में आने पर मजबूर कर दिया।

Anshika Shukla | Published : Sep 30, 2024 8:40 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था। उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है, लेकिन फिल्मों में एंट्री करने से पहले उन्होंने अपना नाम मिथुन रख लिया। मिथुन ने कोलकाता से ही अपनी पूरी पढ़ाई की। फिर ग्रेजुएशन के बाद मिथुन नक्सली आंदोलन को सपोर्ट करने लगे और कट्टर नक्सली बन गए। इस आंदोलन की वजह से मिथुन को अपने घर से दूर होने पड़ा, लेकिन भाई की मौत के बाद उनके ऊपर घर की जिम्मेदारी आ गई। इस वजह से वो यह आंदोलन को छोड़कर कमाने निकल गए। मिथुन को एक्टिंग काफी पसंद थी। इस वजह से उन्हें किसी ने बताया कि पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में एक्टिंग सिखाई जाती है, तो उन्होंने वहां पर एडमिशन लिया और एक्टिंग सीखी।

स्ट्रगल के बाद मिथुन ने ऐसे रखा बॉलीवुड में कदम

Latest Videos

कोर्स पूरा होने के बाद मिथुन मुंबई चले गए। यहां पर उनका असली स्ट्रगल शुरू हुआ। उन दिनों उनके पास ना रहने को घर था और ना खाना। ऐसे में वो बिना खाना खाए ही सो जाया करते थे। हालांकि उस समय लोग उन्हें उनके काले रंग की वजह से रिजेक्ट कर दिया करते थे। इसके बाद मुंबई में काफी मेहनत करने के बाद उन्हें हेलन का असिस्टेंट बनने का मौका मिला और फिर छोटे-मोटे रोल्स मिलने लगे। फिर एक दिन मिथुन कुछ लड़कियों से फ्लर्ट कर रहे थे, तब फिल्ममेकर मृणाल सेन ने उन्हें देखा और उन्हें मिथुन काफी पसंद आए। उनका यह अंदाज मृणाल को इतना अच्छा लगा कि उन्होंने तुरंत उन्हें फिल्म ऑफर कर दी और फिर इसी तरह मिथुन ने बॉलीवुड में कदम रखा।

बिना गॉडफादर मिथुन ऐसे बने सुपरस्टार

मिथुन ने 1976 में आई मृणाल सेन की फिल्म 'मृगया' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में लोगों को मिथुन का काम काफी पसंद आया था। वहीं इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। उस समय मिथुन पहले एक्टर थे, जिन्हें पहली ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। फिर 1982 में आई फिल्म 'डिस्को डांसर' से वो घर-घर में छा गए। मिथुन एक नॉन डांसर थे, लेकिन फिल्म में उनके डांस को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद मिथुन ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

और पढ़ें..

SHOCKING Flashback Story: आखिर सलमान खान ने किसे और क्यों मारा था थप्पड़?

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
UPI से क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये 10 नियम
Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के शरीर पर नहीं कोई निशान, फिर कैसे हुई मौत?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story