Sonakshi Sinha की शादी अंजान शख्स का डांस वीडियो वायरल, SRK के गाने पर दिखाए तगड़े मूव्स

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ( Zaheer Iqbal and Sonakshi Sinha ) की शादी काफी शानदार रही और अब एक डांस वीडियो वारल हो रहा है, जिसमें एक गेस्ट अपनी ही धुन पर ज़ोरदार डांस करता दिख रहा है।

Rupesh Sahu | Published : Jun 27, 2024 8:15 AM IST / Updated: Jun 27 2024, 02:08 PM IST

एंटरेटनमेंट डेस्क, Dance of unknown person at Sonakshi Sinha wedding Showed strong moves on SRK movie song । रविवार 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ( Zaheer Iqbal and Sonakshi Sinha ) ने कोर्ट मैरिज के जरिए शादी कर ली । लेकिन उनकी शादी अब भी अलग-अलग वजहों से सुर्खियां बटोर रही है। अब, रविवार शाम को उनकी शादी के रिसेप्शन का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें एक गेस्ट शाहरुख खान की फिल्म के गाने पर ज़ोरदार डांस करता दिख रहा है।
 

किंग खान के गाने पर दिखाए ज़बरदस्त मूव्स

वीडियो में जहीर को अपने दोस्त आयुष शर्मा और अन्य लोगों के साथ डांस फ्लोर पर थिरकते हुए दिख रहे हैं। डीजे पर जब बाजीगर फिल्म का गाना ये काली काली आंखें बज रहा है तो एक अंजान शख्स अपनी ही धुन पर शानदार डांस मूव्स दिखाते हुए कैप्चर हुआ । डांस ज़हीर इकबाल और उनके दोस्त भी कर रहे थे, लेकिन पूरी लाइम लाइट ये अंजान शख्स ही चुरा कर ले गया ।

 

 

वीडियो क्रेडिट- ____sameer_srk

नेटीजन्स ने किए ज़ोरदार कॉमेन्ट

सोनाक्षी और ज़हीर की शादी में डांस फ्लोर पर ये अंजान शख्स फुल एनर्जी से डांस कर रहा है। इंटरनेट पर उनके लिए लोग ज़ोरदार कॉमेन्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “वाह अंकल FIREEEE .. WOO पर।” ये तो अपने ही रंग में दिखे । दूसरे ने लिखा, “वह अंकल आपतो छा गए, खूब एंजॉय करिए । तीसरे नेटीजन्स ने लिखा “सबसे बढ़िया डांस तो सफेद शर्ट वाले अंकल ही कर रहे हैं।

जहीर और सोनाक्षी ने की कोर्ट मैरिज

सोनाक्षी और ज़हीर इकबाल ने 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी । इसके बाद कपल ने शानदार रिसेप्शन भी दिया था । इसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी ने शिरकत की थी । इस शादी को लेकर बिहार की राजधानी पटना में खूब विरोध प्रदर्शन भी किया है।

ये भी पढ़ें -

मैं बहन की शादी में था.. शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे ने ऐसे किया सबका मुंह बंद

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल से बातचीत की
हाथरस हादसा: SIT ने जांच में किसको ठहराया जिम्मेदार? न्यायिक जांच आयोग की टीम भी पहुंचेगी
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
केदारनाथ हाईवे पर सुरंग में भू्स्खलन, उत्तराखंड में आफत बनी बारिश
देश के जांबाजों का सम्मान, राष्ट्रपति ने 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र प्रदान किया