Dasara box office Day 2 : बॉक्स ऑफिस पर नानी की दसरा ने अजय देवगन की भोला को दी पटकनी, दूसरे दिन भी हाउसफुल रहे थिएटर
एंटरटेनमेंट डेस्क : साउथ सुपर स्टार नमलेश उर्फ नानी की मूवी दसरा 30 मार्च को पांच भाषाओं में रिलीज़ की गई थी । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार ओपनिंग की है । इसने भारत में 1 दिन में 38 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Rupesh Sahu | Published : Apr 1, 2023 6:15 AM IST / Updated: Apr 04 2023, 03:07 PM IST
दसरा की रिलीज़ के दूसरे दिन यानि 31 मार्च को फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।
दशहरा नानी के करियर की बेस्ट ओपनिंग फिल्मों में से एक है और फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। बदले की कहानी पर बेस्ड इस मूवी को श्रीकांत ओडेला ने लिखा और निर्देशित किया है ।
नानी की दसरारा ने 30 मार्च को पूरे भारत में कई भाषाओं में रिलीज़ के साथ ही धूम मचा दी थी। नानी ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी ।
दसरा ने देश के कई शहरों में ज़ोरदार प्रदर्शन किया है । ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के दूसरे दिन दसरा ने 12 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान) की शुद्ध कमाई की है।
तेलुगु भाषी क्षेत्र को इसे कुल मिलाकर 36 फीसदी कारोबार अकेले दसरा ने किया है। समीक्षकों के मुताबिक ये मूवी अपने पहले वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन दर्ज करेगा।
सिर्फ भारत ही नहीं, फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के निर्माताओं ने बताया है कि दसरा ने अमेरिका में 1 मिलियन का कलेक्शन जुटायाा है।
निर्देशक श्रीकांत ओडेला ने दसरा के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की। फिल्म में नानी, कीर्ति सुरेश और दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म तेलंगाना के वीरपल्ली गांव की रिवेंज ड्रामा है। फिल्म कास्ट पॉलिटिक्स, सरकारराज और दोस्ती के बारे में बताया गया है।
श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमा द्वारा निर्मित, फिल्म में संतोष नारायणन का म्यूजिक, नवीन नूली ने इसकी एडीटिंग की है। सिनेमैटोग्राफी सथ्यन सूर्यन है।
नानी की दसरा और अजय देवगन की भोला एक साथ रिलीज़ हुई थी। भोला ने जहा पहले दिन 11 करोड़ कमाए थे तो दसरा ने 38 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन भोला ने महज 7 करोड़ की कमाई की है। वहीं दसरा ने 12 करोड़ रुपए कमाए हैंं।