Published : Apr 01, 2023, 11:45 AM ISTUpdated : Apr 04, 2023, 03:07 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क : साउथ सुपर स्टार नमलेश उर्फ नानी की मूवी दसरा 30 मार्च को पांच भाषाओं में रिलीज़ की गई थी । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार ओपनिंग की है । इसने भारत में 1 दिन में 38 करोड़ रुपये की कमाई की है।
दसरा की रिलीज़ के दूसरे दिन यानि 31 मार्च को फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।
210
दशहरा नानी के करियर की बेस्ट ओपनिंग फिल्मों में से एक है और फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। बदले की कहानी पर बेस्ड इस मूवी को श्रीकांत ओडेला ने लिखा और निर्देशित किया है ।
310
नानी की दसरारा ने 30 मार्च को पूरे भारत में कई भाषाओं में रिलीज़ के साथ ही धूम मचा दी थी। नानी ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी ।
410
दसरा ने देश के कई शहरों में ज़ोरदार प्रदर्शन किया है । ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के दूसरे दिन दसरा ने 12 करोड़ रुपये (शुरुआती अनुमान) की शुद्ध कमाई की है।
510
तेलुगु भाषी क्षेत्र को इसे कुल मिलाकर 36 फीसदी कारोबार अकेले दसरा ने किया है। समीक्षकों के मुताबिक ये मूवी अपने पहले वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन दर्ज करेगा।
610
सिर्फ भारत ही नहीं, फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के निर्माताओं ने बताया है कि दसरा ने अमेरिका में 1 मिलियन का कलेक्शन जुटायाा है।
710
निर्देशक श्रीकांत ओडेला ने दसरा के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की। फिल्म में नानी, कीर्ति सुरेश और दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
810
यह फिल्म तेलंगाना के वीरपल्ली गांव की रिवेंज ड्रामा है। फिल्म कास्ट पॉलिटिक्स, सरकारराज और दोस्ती के बारे में बताया गया है।
910
श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमा द्वारा निर्मित, फिल्म में संतोष नारायणन का म्यूजिक, नवीन नूली ने इसकी एडीटिंग की है। सिनेमैटोग्राफी सथ्यन सूर्यन है।
1010
नानी की दसरा और अजय देवगन की भोला एक साथ रिलीज़ हुई थी। भोला ने जहा पहले दिन 11 करोड़ कमाए थे तो दसरा ने 38 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन भोला ने महज 7 करोड़ की कमाई की है। वहीं दसरा ने 12 करोड़ रुपए कमाए हैंं।